पंजाब

पंजाब का माझा इलाका हमेशा रहा राजनीति का शिकार

पठानकोट(कंवल रंधावा): आज़ादी के बाद पंजाब में कई सरकारें आई और कई सरकारें गई जिला पठानकोट की बात करे तो जिले से कई विधायक ऐसे भी चुने गए है जो राज्य सरकार की वजारत का हिस्सा रहे है लेकिन आज तक पठानकोट में किसी भी राजनीतिक दल के विधायक जा मंत्री द्वारा जिले में बड़ी इंडस्ट्री लाने के लिए प्रयास ही नही किया इंडस्ट्री स्थापित करने के लिए

सरकारों द्वारा पठानकोट में इंडस्ट्री ग्रोथ सेंटर की स्थापना तो कर दी लेकिन आज भी ये इंडस्ट्री ग्रोथ सेंटर किसी बड़े प्रोजेक्ट के इंतजार में है जिस वजह से जिले के पड़े लिखे नोजवान बाहरी राज्यो में नोकरी करने को मजबूर है बताते चले कि पंजाब में आज तक जितने भी बड़े प्रोजेक्ट लगाए गए है वो मालवा जा दोआबा एरिया में लगाये गए है ओर अब राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा एक ओर एलान किया गया है कि टाटा लुधियाना में अपना प्रोजेक्ट लगाएगी लेकिन किसी भी सरकार को माझा इलाके के बारे में ख्याल नही आया ऐसे में बड़ा सवाल यही है कि क्या माझा इलाके के लोग राज्य में विधायक चुनने के लिए अपना वोट नही देते अगर देते है तो माझा इलाके के साथ इतना बड़ा भेदभाव क्यो।

इस सबंधी जब स्थानीय लोगो से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पंजाब का माझा क्षेत्र हमेशा ही राजनीति का शिकार होता नजर आया है ओर जिला पठानकोट सरहदी जिला होने के नाते जितना विकास जहां होना चाहिए नही हुआ उन्होंने कहा कि जिले में सरकार द्वारा इंडस्ट्री ग्रोथ सैंटर तो बनजे दिया गया

Advertisements
Ad 2

लेकिन इंडस्ट्री के नाम पर जहन कोई भी बड़ा प्रोजेक्ट नही लगाया गया जिस वजह से पड़े लिखे नोजवान बाहरी राज्यो का रुख कर रहे है जा फिर विदेशों इन अपना भविष्य तलाश कर रहे है उन्होंने सरकार से अपील करते हुए कहा कि जहां इंडस्ट्री लगाई जाए ताकि नोजवान अपने घर पर रोजगार प्राप्त कर सके।

दूसरी तरफ पंजाब सरकार में बतौर मंत्री अपनी सेवाएं दे रहे कैबिनेट मंत्री लालचन्द कटारूचक से जब इस सबंधी बात की गई तो उन्होंने कहा कि पंजाब को अपने पैरों पर लाने के लिए पंजाब सरकार प्रयासरत है और जहां तक बात जिला पठानकोट की है तो पठानकोट में इंडस्ट्री लाने के लिए उनकी तरफ से पर्यटन किये जा रहे है।

Related posts

पठानकोट की 28 साल की बेटी ने किया पंजाब का नाम रोशन

अपनी मांगों को लेकर कंडी गांव ढोलवाहा के लोग बैठे मरणवृत पर

उना‍ति ड्रोन अकादमी का उद्घाटन: पंजाब और अन्य राज्यों में ड्रोन ट्रेनिंग की नई पहल