उत्तरप्रदेश

ग्राम पंचायत चुनाव की सोशल मीडिया पर तैर रही सूची फर्जी : एडीओ (पंचायत )

बलिया(संजय कुमार तिवारी): पंचायत चुनाव का विगुल एक तरह से बज ही चुका है। ग्राम पंचायतों का परिसीमन भी हो चुका है , लेकिन कौन सी ग्राम पंचायत किस श्रेणी मे जायेगी , अभी यह तय नही हो पाया है। हालाकि प्रशासनिक स्तर पर इस पर दिन – रात काम जारी है। इस बीच चुनाव लडने वालो की धुकधुकी बढ सी गयी है। उन्हे इस बात का डर सता रहा है कि पता नहीं उनकी ग्राम पंचायत किस श्रेणी मे जायेंगी। इसीलिए मतदाताओ पर खुल कर खर्च भी नहीं कर पा रहे है‌. इसी बीच किसी ने सोशल मीडिया पर चिलकहर ब्लाक की आरक्षण सम्बन्धित एक सूची वायरल कर दी है , जिसे कुछ लोग फर्जी ठहरा रहे है तो कुछ लोग इसे सही मानकर अपनी तैयारी भी शुरु‌ कर दिये है। इस सूची की सच्चाई मे कितना दम है , वह तो अधिकारिक रुप से सूची जारी होने के बाद ही पता चलेंगा। लेकिन इस सूची ने अनुकुल आने वाले पंचायतों मे जहां कुछ लोगों को एक तरह से तेज कर दिया है , वही पर यह सूची अनुकूल नही आने वालो को एक तरह से सुस्त सा कर दिया है.

Advertisements
Ad 1

इस सन्दर्भ मे जब सहायक विकास अधिकारी ( चिलकहर ) चौथी राम से बात की गयी कि सोशल मीडिया पर चिलकहर ब्लाक के ग्राम पंचायतो की जो सूची तैर रही है , उसमे कितनी सच्चाई है तो उन्होंने बताया कि प्रशासनिक स्तर पर अभी कोई सूची नही जारी की गयी है। जो सूची तैर रही है , वह पूरी तरह से फर्जी है। जब सूची बन जायेगी तो उसे प्रशासनिक स्तर पर जारी कर दिया जायेगा। तब तक लोगो को इंतजार करना चाहिए।

Related posts

नशा मुक्ति अभियान के तहत समाज सेविका रीना त्रिपाठी ने युवाओं को दिया संदेश

मेधावी छात्रों के लिए स्कॉलरशिप परीक्षा कल

बजट में बेसिक शिक्षा विद्यालयों की अनदेखी : रीना त्रिपाठी

error: