ताजा खबरेंबिहार

डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टी 28 फरवरी तक रद्द!

पटना(न्यूज़ क्राइम 24): कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सभी डॉक्टरों, नर्स और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दिया गया है. बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से इसको लेकर जारी किए गए आदेश के मुताबिक, कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्यकर्मियों की अवकाश रद्द कर दिए गए हैं. अध्ययन अवकाश व मातृत्व अवकाश को छोड़कर सभी अवकाश 28 फरवरी तक रद्द रहेंगे।

Advertisements
Ad 2

स्वास्थ्य विभाग ने इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है. साथ ही सभी जिलों को निर्देश दिया गया है कि जितने भी चिकित्सक या कर्मी अवकाश पर गये हैं उनके अवकाश को भी तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है. आदेश में कहा गया है कि जो भी चिकित्सक या स्वास्थ्य कर्मी अवकाश पर हैं, उन्हें अविलंब अपने कर्तव्य पर योगदान करने का निर्देश दिया गया है. इससे अध्ययन अवकाश और मातृत्व अवकाश को छूट दी गयी है।

Related posts

जिला के 4 मार्शल आर्ट खिलाड़ियों को मिला खेल सम्मान

सन्देहहास्पद स्थिति में युवक का शव बरामद, स्वजन ने हत्या का लगाया आरोप

धर्म परिवर्तन कराने का मामला पकड़ा तूल, विरोध में उतरे संगठन