बिहार

सादगी और समर्पण के प्रतीक थे स्व.रामदेव महतो


पटनासिटी(न्यूज क्राइम 24): बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह भाजपा के वरिष्ठ किसान नेता स्व. रामदेव महतो की 92वीं जयंती खाजेकला सामूदायिक भवन में मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता पवन मेहता, संचालन विनय केसरी ने किया।

इस अवसर पर डिप्टी मेयर रेशमी चंद्रवंशी, किरण शंकर, सुरेश सिंह पटेल, पार्षद विनोद शर्मा, पार्षद नीलम देवी, पार्षद तारा देवी, मीडिया प्रभारी भाजपा प्रदीप काश, प्रवक्ता राजेश साह, ने उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

Advertisements
Ad 2

“बिहार के परिकल्पना पर परिचर्चा” पर वक्ताओं ने कहा कि बिहार का विकास में किसानों और लघु एवम् कुटीर उद्योग काअहम भूमिका है। बिहार के विकास हेतु हर जिले को किसी एक प्रोडक्ट में स्पेशलिस्ट बनाना होगा। ताकि निचले स्तर पर विकास हो।

इस कार्यक्रम में सुजीत कुशवाहा, कांति केसरी,राजेंद्र यादव, अजय आजाद, संजीव यादव, चंद्रशेखर शर्मा,सन्नी यादव,राजू जायसवाल, अमित सिंह, हरेंद्र चंद्रवंशी, अखिलेश मेहता, बद्रीनाथ गुप्ता अशोक भारती, अर्शी अजीज, हेमलता शर्मा, शशि बलदिहार सुनीता गुप्ता राणा साधना, उपस्थित थे।

Related posts

रोजा इफ्तार का सिलसिला पकड़ने लगा रफ्तार

टीबी के प्रति जागरूकता को लेकर स्वास्थ्य संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित

लोक सभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी अर्चना रविदास ने भरा नामांकन पर्चा

error: