बिहार

बैडमिंटन प्रशिक्षण हेतु खेलो इंडिया स्मॉल सेंटर का इंडोर स्टेडियम, अररिया में विधिवत उद्घाटन किया गया

अररिया, रंजीत ठाकुर। खेलो इंडिया कार्यक्रम,भारत सरकार अन्तर्गत बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना, बिहार के तत्वाधान में जिला प्रशासन अररिया के सहयोग से बैडमिंटन प्रशिक्षण हेतु खेलो इंडिया स्मॉल सेंटर का इंडोर स्टेडियम, अररिया में विधिवत उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी अररिया, नवनील कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अररिया श्रीमती सोनी कुमारी एवं जिला नियोजन पदाधिकारी सह उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा अररिया मो० आकिफ वक्कास ने संयुक्त रूप से फीता काटकर इसका उद्घाटन किया।

Advertisements
Ad 2
Advertisements
Ad 1

इस स्मॉल सेंटर के माध्यम से 30 बच्चों को बैडमिंटन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा मो० आकिफ वक्कास ने बताया कि बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के द्वारा रूपेश कुमार को यहां पर प्रशिक्षक के तौर पर अपनी सेवाएं देने के लिए भेजा गया है, जो प्रतिदिन सुबह और शाम दो स्लॉट में प्रशिक्षण देने का कार्य करेंगे। इस अवसर पर नौशाद आलम, मिथुन कुमार, प्रदीप कुमार, फारूक उमर, ऋतिक कुमार सहित अन्य शारीरिक शिक्षक और कर्मी उपस्थित थे।

Related posts

सुरक्षित प्रसव के साथ संस्थागत प्रसव के हैं कई अन्य फायदे, उठायें लाभ

जीएमसीएच पूर्णिया के ओपीडी एसटीडी क्लीनिक में हुई एचआईवी सेंटिनल सर्विसलेंस सेवा की शुरुआत

बिना योजनापट्ट लगाये लोकल उजला बालू व घटिया सामग्री से हो रहा कचरा भवन का निर्माण, अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान