बिहार

बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ पिकअप वाहन को किया जप्त, एक व्यक्ति भी गिरफ्तार!

अररिया, रंजीत ठाकुर। शुक्रवार की सुबह अररिया डी०आई०यू० की टीम प्रभारी को सूचना मिली कि पश्चिम बंगाल के रास्ते से पिकअप वाहन संख्या बी आर 33 जीए 6606 में भर कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की खेप अररिया होते हुए समस्तीपुर ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही टीम ने बैरगाछी पुलिस के सहयोग से उक्त वाहन को बैरगाछी ओपी अंतर्गत एन एच 327 ई मार्ग पर जांच के क्रम में उक्त वाहन से चौकर की बोरी में छुपा कर ले जा रहे 873 लीटर अंग्रेजी शराब को बरामद करने में सफलता मिली है।

Advertisements
Ad 2
Advertisements
Ad 1

वहीं मौके से दलसिंहसराय के केवाटा थाना,जिला समस्तीपुर निवासी सुनील दास पिता स्व० बीरो दास वाहन चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार चालक पूछताछ करने पर बताया कि शराब पश्चिम बंगाल से अररिया होते हुए समस्तीपुर ले जाया जा रहा था। वहीं अन्य व्यक्ति के शामिल होने की भी बात बताई है। पुलिस तस्करी के मामले में संलिप्त अन्य आरोपी की तलाश में जुट गई है।

Related posts

जमीन विवाद को लेकर घर में घुसकर मारपीट की, महिला के साथ की बदसलूकी

शिक्षा सुनहरे भविष्य की कुंजी : तोखन साहू

अब गंभीर टीबी ग्रसित मरीजों का इलाज एवं उपचार जिला यक्ष्मा केंद्र पूर्णिया से हो रहा संभव, सम्पूर्ण उपचार के लिए नहीं जाना पड़ता भागलपुर