बिहारलाइफ स्टाइल

मनोकामना पूर्ण करने वाली रानीपुर की मां काली

पटनासिटी(रॉबिन राज, न्यूज़ क्राइम 24): मनोकामना पूर्ण करने वाली मां काली जी की पूजा अर्चना एक बार फिर भव्य रूप से शुरू हो गई है. कोरोना महामारी के लंबे समय के बाद पटनासिटी के रानीपुर स्थित प्राचीन काली कला मंदिर में मां काली की दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का भीड़ देखने को मिल रहा है. इस बार मां काली की प्रतिमा को मंदिर के ठीक बगल में स्थापित किया गया है, जहां हर दिन लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है. श्रद्धालु दूर-दूर से मां की दर्शन को आने लगे है.

Advertisements
Ad 2

काली पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि मां काली की प्रतिमा को हर साल स्थापित किया जाता है, जहां मां काली की भव्य रूप से हवन व आरती होता है. मां की आराधना में लोग पूरी तरह लीन हो जाते है, जब शाम होने लगती है तो लोगों का भीड़ और उमड़ पड़ता है, लोग जय माँ काली-जय माँ काली के जयकारे लगाते रहते है. यहां के लोगों का यह भी कहना है कि जो लोग सच्चे मन से मां काली से मांगते है उनकी हर मनोकामना पूरी होती है. इसमे नवयुवक संघ से सुनील सिंह, अनिल गोप, देवानंद यादव, बलराम गोप, गुड्डू मेहता, गोरख गोप, विमलेश गोप, राजेश गोप, सन्नी यादव, विशाल ठाकुर शामिल हैं।

Related posts

जमुई लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी अरुण भारती ने कराया नामांकन, सांसद चिराग पासवान भी रहे साथ

ईद की खरीदारी करने उमड़े लोगों से देर रात्रि तक बाजारे गुलजार

शीर चाय से रोजेदारों को मिलता है सकून

error: