बिहार

जमुई पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 14 वर्षों से फरार नक्सली गिरफ्तार!

जमुई(मो० अंजुम आलम): जमुई पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने बरहट थाना क्षेत्र के चोरमारा जंगल में छापेमारी कर 14 साल से फरार नक्सली बरहट थाना क्षेत्र के गुरमाहा गांव निवासी प्रकाश राणा को गिरफ्तार किया है। इसके पास से पुलिस को हथियार, गोली, डेटोनेटर सहित कई आपत्तिजनक सामान भी मिले हैं। गुरुवार को संवाद कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में उक्त जानकारी एसपी प्रमोद कुमार मंडल ने दी। एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि मुंगेर के पेसरा में शीर्ष नेता प्रवेश दा के नेतृत्व में नक्सली दस्ता घूम रहा है। यह दस्ता जमुई जिले के चोरमारा इलाके में आकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहा है। जिसके बाद 207 कोबरा सीआरपीएफ, नक्सल ऑपरेशन सेल तथा जिला पुलिस की टीम के सहयोग से नक्सलियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी अभियान चलाया गया.

Advertisements
Ad 2

इस दौरान पुलिस ने नक्सली प्रकाश राणा को खदेड़कर गिरफ्तार कर लिया जबकि अन्य नक्सली अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। उक्त जगह पर सर्च के दौरान एक ऑटोमेटिक पिस्टल, छह जिंदा गोली, एक पिस्टल मैग्जीन, एक वॉकी-टॉकी, सौ ग्राम पीएके, दो इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर के अलावा मंकी टोपी, इलेक्ट्रिक वायर, पिठ्टू बैग, नक्सली साहित्य, दो पाइप बम व नक्सल बैनर बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार प्रकाश के खिलाफ दो दर्जन से अधिक नक्सल कांड विभिन्न थानों में दर्ज हैं। पिछले 14 साल से पुलिस को इसकी तलाश थी। प्रकाश की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता है। पुलिस की इस कार्रवाई से नक्सलियों का मनोबल गिरा है। पुलिस के प्रति जनता में विश्वास एवं सुरक्षा का भाव पैदा हुआ है। गिरफ्तारी अभियान में एसपी अभियान सुधांशु कुमार के अलावा 207 सीआरपीएफ कोबरा के अधिकारी तथा नक्सल सेल व जिला पुलिस के जवान शामिल थे।

Related posts

अपराधियों ने युवक की गोली मारकर कर दि हत्या

पुलिस पर लगा अधिवक्ता के पिटाई का‌ आरोप, विरोध में दानापुर न्यायालय के अधिवक्ताओं ने‌ काम काज रखा ठप

मोदी जी को छोड़ दें तो आज बिहार में किसी बीजेपी नेता के नाम पर 5 वोट भी नहीं : प्रशांत किशोर