बिहार

आंतरिक मूल्यांकन से एनक्वास व कायाकल्प प्रमाणीकरण की प्रक्रिया को मिलेगी मजबूती

अररिया, रंजीत ठाकुर सरकारी अस्पतालों को बेहतर बनाने व उपलब्ध चिकित्सकीय सेवाओं में गुणात्मक सुधार के उद्देश्य से सरकार द्वारा कई कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। इसमें कायाकल्प, एनक्वास प्रमाणीकरण की प्रक्रिया प्रमुख है। गौरतलब है कि सदर अस्पताल सहित जिले के अन्य अस्पतालों का संचालन राष्ट्रीय गुणवत्ता मानक यानी एनक्वास के निर्धारित मानकों के अनुरूप संचालित किये जाने को लेकर विभागीय स्तर से जरूरी पहल की जा रही है। वहीं जिले का सिकटी सीएचसी लगातार तीन बार कायाकल्प योजना को लेकर जारी राज्यस्तरीय रैकिंग में शामिल होकर पुरस्कृत हो चुका है।

बहरहाल स्वास्थ्य विभाग कायाकल्प व एनक्वास के निर्धारित मानकों के अनुरूप जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों का संचालन सुनिश्चित कराने के प्रयासों में जुटा है। प्रमाणीकरण की प्रक्रिया को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से विभागीय स्तर से सभी स्वास्थ्य संस्थानों के आंतरिक मूल्याकंन पर विशेष जोर दिया जा रहा है। ताकि संस्थागत कमियों को चिह्नित करते हुए इसे तत्काल दूर किया जा सके। इससे प्रमाणीकरण की प्रक्रिया आसान होगी। साथ ही राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बेहतर चिकित्सकीय सेवाओं का लाभ लोगों को आसानी से उपलब्ध हो सकेगा.

सभी स्वास्थ्य संस्थानों का होगा आंतरिक मूल्याकंन

सिविल सर्जन डॉ विधानचंद्र सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य संस्थानों के सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के तहत संस्थानों में उपलब्ध अलग-अलग सुविधाओं की जांच की जाती है. प्रमाणीकरण के लिये विभिन्न स्तरों पर संस्थानों का अनुश्रवण व मूल्यांकन किया जाता है. इसमें राज्य व केंद्रीय टीम द्वारा किया जाने वाले अनुश्रवण बेहद महत्वपूर्ण होता है. इसमें बेहतर प्रदर्शन के लिये पूर्व तैयारी जरूरी है. ताकि मूल्यांकन प्रक्रिया में बेहतर अंक प्राप्त किया जा सके. इसे लेकर स्वास्थ्य संस्थानों के आंतरिक मूल्याकंन प्रक्रिया पर विशेष जोर दिया जा रहा है. ताकि समय रहते मौजूदा कमियों का पता लगाते हुए इसे दूर किया जा सके.

Advertisements
Ad 2

सहयोगी संस्था व स्वास्थ्य अधिकारियों की टीम करेगा मूल्यांकन

डीसीक्यूए डॉ मधुबाला ने बताया कि कायाकल्प व एनक्वास प्रमाणीकरण को लेकर सदर अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल, सभी रेफरल अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी, एपीएचसी, एचएससी व एचडब्ल्यूसी का आंतरिक मूल्यांकन किया जाना है. इसमें संबंधित पीएचसी के प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, अस्पताल प्रबंधक शामिल होंगे. स्वास्थ्य विभाग की सहयोगी संस्था पिरामल फाउंडेशन, यूनिसेफ व पीएसआई के प्रतिनिधि इसमें अपना जरूरी सहयोग देंगे. इसके लिये संस्थानवार मूल्यांकन कर्ताओं की प्रतिनियुक्ति की गयी है. उन्होंने बताया कि कायाकल्प योजना का उद्देश्य स्वास्थ्य संस्थानों में बेहतर स्वच्छता, संक्रमण नियंत्रण, अपशिष्ट प्रबंधन व साफ-सफाई को बढ़ावा देना है. वहीं एनक्वास राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप स्वास्थ्य सेवाओं के संचालन का भरोसा दिलाता है.


चिह्नित कमियों को दूर करने का होगा प्रयास

डीपीएम स्वास्थ्य संतोष कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य संस्थानों के आंतरिक मूल्यांकन की प्रक्रिया मई माह के अंत तक पूरा किया जाना है. मूल्यांकन के दौरान मिली कमियों को चिह्नित करते हुए इसके ससमय निष्पादन को लेकर विस्तृत कार्ययोजना संबंधी रिपोर्ट मूल्यांकन कर्ता तय समय सीमा के अंदर जिला स्वास्थ्य समिति को उपलब्ध को उपलब्ध करायेंगे. ताकि इसकी गहन समीक्षा करते हुए चिह्नित कमियों को दूर करने के लिये साकारात्मक पहल किया जा सके।

Related posts

अपराधियों ने युवक की गोली मारकर कर दि हत्या

पुलिस पर लगा अधिवक्ता के पिटाई का‌ आरोप, विरोध में दानापुर न्यायालय के अधिवक्ताओं ने‌ काम काज रखा ठप

मोदी जी को छोड़ दें तो आज बिहार में किसी बीजेपी नेता के नाम पर 5 वोट भी नहीं : प्रशांत किशोर