बिहार

यात्री शेड पर व्यापारियों का कब्जा!

अररिया, रंजीत ठाकुर बथनाहा-बीरपुर सड़क मुख्य मार्ग के भंगही भारतीय स्टेट बैंक के समीप स्थित यात्री शेड को स्थानीय लोगों द्वारा अतिक्रमण कर सामने से जहां घेर दिया गया है। वहीं दूसरी ओर यात्री शेड के अंदर किराना व्यपारी के द्वारा किराना का समान आदि भर दिया गया है। जिससे सड़क मार्ग पर वाहन पकड़ने के लिए बाहर से आने जाने वाले यात्रियों को धूप व बारिश से बचने और ठहरने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि एक ओर जहां विभागीय उदासीनता के कारण उचित देखभाल व मेंटेनेंस के अभाव में यात्री शेड दिन प्रतिदिन जर्जर होता जा रहा है। वहीं दुकानदारों के द्वारा अतिक्रमण के कारण यात्रियों को सड़क पर खड़ा रहकर वाहन पकड़ने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

Advertisements
Ad 2

बताते चले कि मुख्य मार्ग पर बना यह यात्री शेट भंगही चौक पर होने से आस-पास के कई इलाकों के सड़क को जोड़ती है। जिसमें फुलकाहा, मानिकपुर , लक्ष्मीपुर, श्यामनगर, भोड़हर आदि के राहगीर भंगही चौक गाड़ी पकड़ने आते है। ऐसे में यात्री शेड खाली नही रहने से राहगीरों को वाहन पकड़ने के इंतजार में कड़ी धूप का सामना करना पड़ता है। कहीं दूसरे जगह ठहरने की व्यवस्था भी नहीं है। ऐसे में यात्रियों को बारिश में भींगना पड़ता है एवं धूप में बाहर खड़ा रहना पड़ता है। ऐसे में सवाल यह है कि इस रास्ते से जिला के सभी वरीय पदाधिकारी का आना-जाना लगा रहता है। यहां तक की पुलिस प्रशासन का वाहन भी चौक पर खड़ा रहता है। इसके बावजूद यात्री शेड का अतिक्रमण कहीं ना कहीं भ्रष्टाचार को दर्शाता है।

Related posts

अपराधियों ने युवक की गोली मारकर कर दि हत्या

पुलिस पर लगा अधिवक्ता के पिटाई का‌ आरोप, विरोध में दानापुर न्यायालय के अधिवक्ताओं ने‌ काम काज रखा ठप

मोदी जी को छोड़ दें तो आज बिहार में किसी बीजेपी नेता के नाम पर 5 वोट भी नहीं : प्रशांत किशोर