पटनासिटी(न्यूज क्राइम 24): श्री गुरु गोबिंद सिंह महाविद्यालय में प्रभारी प्राचार्य प्रो०(डॉ०) कनक भूषण मिश्र की अध्यक्षता में भवन उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ। इस समारोह के उद्घाटनकर्ता पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो० आर.के सिंह, मुख्य अतिथि बिहार विधानसभा के माननीय सदस्य श्री नंदकिशोर यादव, विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो० नवल किशोर यादव, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ मिथिलेश कुमार तथा विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्य तथा बड़ी संख्या में शिक्षक,शिक्षकेतर कर्मी, छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।सर्वप्रथम आगत अतिथियों को एन.सी.सी के कैडेटों के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर सी.टी.ओ.लेफ्टिनेंट डॉ अमरेंद्र नाथ त्रिपाठी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। उसके बाद सभी अतिथियों के द्वारा महाविद्यालय में नवनिर्मित ज्ञान खंड में विभिन्न वर्ग कक्ष तथा विभागीय कक्ष का फीता काटकर उद्घाटन हुआ। उसके बाद महाविद्यालय के श्याम भवन का शिलान्यास अतिथियों के द्वारा किया गया।
महाविद्यालय के नवनिर्मित मां का बाग का उद्घाटन माननीय कुलपति के द्वारा किया गया। सभी अतिथियों के द्वारा महाविद्यालय में नवनिर्मित गुरु अर्जन देव सभागार तथा प्रथम तल पर निर्मित वर्ग कक्ष, एन.एस.एस कार्यालय,आइ.क्यू.ए.सी तथा नैक कार्यालय एवं नवनिर्मित कंप्यूटर कक्ष का उद्घाटन सभी अतिथियों के द्वारा किया गया। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो०(डॉ०) कनक भूषण मिश्र के द्वारा आगत अतिथियों का शाल, पुष्पगुच्छ, मोमेंटो तथा सरोपा देकर सम्मानित किया गया। मंच पर आसीन सभी अतिथियों के द्वारा महाविद्यालय की पत्रिका “विन्यास” का विमोचन किया गया।
महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो० (डॉ०) कनक भूषण मिश्र ने अपने अध्यक्षीय भाषण में आगत अतिथियों का स्वागत किया तथा अपने कार्यवृत प्रस्तुत किया। उन्होंने महाविद्यालय के उत्तरोत्तर विकास की गाथा प्रस्तुत किया। उद्घाटनकर्ता पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आर.के सिंह ने पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय का कार्यवृत्त प्रस्तुत किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि विश्वविद्यालय में नामांकित छात्र/छात्राओं की संख्या बढ़ गई है। सत्र एवं परीक्षाएं समय पर हो रही है। मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए माननीय विधायक श्री नंद किशोर यादव ने कहा कि मैं इस विद्यालय का छात्र रहा हूं।
महाविद्यालय के विकास में काफी प्रगति हुई। उन्होंने प्रभारी प्राचार्य महोदय को सभी प्रकार की मदद का आश्वासन दिया। विशिष्ट अतिथि के पद से बोलते हुए विधान परिषद के माननीय सदस्य प्रो० नवल किशोर यादव ने कहा कि वर्तमान प्राचार्य के नेतृत्व में महाविद्यालय के विकास की गति काफी बड़ी हुई है। उन्होंने सभी प्रकार के मदद करने का आश्वासन दिया। डॉ० मिथिलेश कुमार ने कुलपति महोदय के समक्ष समस्या रखी जिसका हल करने का आश्वासन दिया गया।
मंच का संचालन प्राचीन भारतीय एवं एशियाई अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० अम्बुज किशोर झा ने किया तथा सह मंच संचालक प्रो० अरुण कुमार, सहायक प्राध्यापक सह परीक्षा नियंत्रक ने किया । धन्यवाद ज्ञापन राजनीतिक विज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ उमेश कुमार ने किया। कार्यक्रम का समापन सामूहिक वंदे मातरम के गायन के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिनिधि के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी।