बलिया(संजय कुमार तिवारी): गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर देश के अमर जवानों शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बलिया में लहराते 110 फीट ऊंचे सबसे बड़े तिरंगे के सम्मान में शहीद पार्क चौक बलिया पर सांस्कृतिक कार्यक्रम व सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया हैं। इसकी जानकारी देते हुए आयोजक रिपुन्जय रमण पाठक रानू ने बताया कि बलिया के ऐतिहासिक धरती शहीद पार्क चौक पर पिछले 4 साल से कार्यक्रम का आयोजित हो रहा है। इसी क्रम में अमर बलिदानियों को नमन करते हुए 72वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम रखा गया हैं। इसमें विभिन्न झांकियां, नृत्य संगीत, एक साथ हज़ारों लोगों का सामूहिक राष्ट्रगान व विभिन्न क्षेत्रों मे उत्कृष्ट कार्य कर जनपद का नाम बढ़ाने वाले नागरिकों का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए भोजपुरी सुपरस्टार गोलू राजा, कमलेश देहाती, अंजनी उपाध्याय, अनुभा राय, सनी पाण्डेय, अंकित पाठक, आशुतोष यादव रहेंगे। वहीं, संचालन विजय बहादुर सिंह करेंगे।
previous post
next post