उत्तरप्रदेशताजा खबरें

एक दिन की थाना प्रभारी बनी जान्हवी

बलिया(संजय कुमार तिवारी): बालिका दिवस पर रविवार को दुबहर थाना प्रभारी अनिल चंद्र तिवारी ने दुबहर निवासी जान्हवी सिंह पुत्री शिवदयाल सिंह को एक दिन के लिए थाना प्रभारी बनाया। इस दौरान जान्हवी ने थाने में आए फरियादियों की फरियाद भी सुनी एवं अपने बुद्धि विवेक के अनुसार मामले को आपस में सुलझाने का निवेदन किया। कर्मचारीगणों से फरियादियों के मामले का निस्तारण कानून के अनुसार निष्पक्ष एवं भेदभाव रहित करने को कहा। इस मौके पर थाना प्रभारी अनिल चंद्र तिवारी ने कहा कि समाज में गलत परंपराओं एवं कुरीतियों के कारण महिलाओं के साथ भेदभाव किया जाता है। रूढ़िवादी विचारधारा के चलते ऐसे माता-पिता एवं उनके अभिभावक भी है जो बच्चियों को घर के कामकाज संभालने, भाई बहनों एवं बच्चों की देखभाल करने तक ही सीमित रखते है जो सर्वथा अनुचित है।
इस अवसर पर क्षमा सिंह पुत्री स्व• अंजनी सिंह, पूजा सिंह पुत्री स्व• अंजनी सिंह, प्रिया कुमारी गुप्ता पुत्री लक्ष्मण गुप्ता राधा गुप्ता पुत्री लक्ष्मण गुप्ता, शालू कुमारी गुप्ता पुत्री लल्लन गुप्ता, ललिता पाल पुत्र राम आधार ग्राम- दलन छपरा थाना दोकटी, श्वेता पुत्री ओमप्रकाश प्रसाद ग्राम व थाना- दोकटी एवं दुबहड़ थाने के स्टाफ एवं कर्मचारी आदि मौजूद रहे।

Advertisements
Ad 2

Related posts

सार्क पत्रकार मंच के अध्यक्ष लामा संयुक्त राष्ट्र की 79वीं महासभा में भाग लेंगे

सरोजनी नगर के सैकड़ो शिक्षक सम्मानित किए गए

केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान एआईआईए का दौरा किया