धनबाद(न्यूज़ क्राइम24): सुदामडीह थाना इलाके में एक घर में भीषण आग लग गई. मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. एएसआई ने बताया कि एक अनुमान के मुताबिक आग लगने की वजह से लाखों का नुकसान हुआ है।धनबाद जिले के सुदामडीह थाना क्षेत्र के परघाबाद बस्ती में गुरुवार को एक घर में भीषण आग लग गई. स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की. जब स्थिति बेकाबू हो गई तब लोगों ने फोन कर फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि परघाबाद बस्ती में रविकांत महतो के घर आग लगी थी. रविकांत के परिजन घर पर ही थे. शुरुआती जांच में यह पता चला कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी. एएसआई सीपी सिंह ने बताया कि आग की वजह से लाखों का नुकसान हुआ है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.