झारखण्ड

लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति का नुकसान

धनबाद(न्यूज़ क्राइम24): सुदामडीह थाना इलाके में एक घर में भीषण आग लग गई. मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. एएसआई ने बताया कि एक अनुमान के मुताबिक आग लगने की वजह से लाखों का नुकसान हुआ है।धनबाद जिले के सुदामडीह थाना क्षेत्र के परघाबाद बस्ती में गुरुवार को एक घर में भीषण आग लग गई. स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की. जब स्थिति बेकाबू हो गई तब लोगों ने फोन कर फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

Advertisements
Ad 1

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि परघाबाद बस्ती में रविकांत महतो के घर आग लगी थी. रविकांत के परिजन घर पर ही थे. शुरुआती जांच में यह पता चला कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी. एएसआई सीपी सिंह ने बताया कि आग की वजह से लाखों का नुकसान हुआ है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

Related posts

पटना विश्वविद्यालय ने पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय शतरंज चैंपियनशिप 2025 में तीसरा स्थान हासिल किया

पटना विश्वविद्यालय की शतरंज टीम ने इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में मारी बाजी

झारखंड में हजारों लोगों ने बाल विवाह मुक्त की ली शपथ

error: