पंजाब

दसुआ इकाई से भारी जत्था पटियाला धरने में शामिल होने के लिये रवाना

तलवाड़ा(प्रवीण सोहल): पंजाब, यू.टी.कर्मचारियों व पैंशनर फ्रंट, मुके२ीयां व दसुआ इकाई अध्यक्ष प.स.स.फ अध्यक्ष सूबा सिंह, लैक .बलदेव कृष्ण पैंशनर , अशोक कुमार, २ाजदीप सिंह, अशोक कुमार प्रधान पैगरामैडीकल, लैक .जसवंत सिंह, लैक .मंजीत सिंह ,शांति स्वरूप दसुआ आदि की अध्यक्षता में पटियाला के लिये रवाना हुई.

Advertisements
Ad 1

इस दौरान वक्ताओं ने पे कमिशन की त्रुटियों में संशोधन करने की मांग की। वहीं पुरानी पेंशन बहाल करने, कच्चे कर्मचारियों को रैगूलर करने व आशा वर्करों, मिड डे मील आंगनबाड़ी वर्कर्स को न्यूनतम वेतन के दायरे में लाने की मांग की गई। इस मौके पर पैंशनर नेता सुखविन्द्र सिंह मनविन्द्र पाल,औकार, शिवतंत्र , संदीप, महबूव, गुरमीत सिंह गढदीवाल, मास्टर स्वर्ण सिंह, कुलबीर सिंह, मनजीत सिंह, जसवंत सिंह, अमनदीप सिंह, लैक .राजेश कुमार, बृजमोहन ,मंजीत कोलियां, रविद्र तलवाडा, भागमल ,प्रीतम सिंह ,मोहन लाल, हेमराज ,तरसेम मंजपुर, कृष्ण गोपाल चोपडा ,दर्शन सिंह , ह२भजन सिंह ,गुरदीप सिंह, सुखविन्द्र सिंह ,अवतार सिंह गुरमीत सिंह ज२नैल सिंह आदि उपस्थित थे।

Related posts

कांग्रेस पार्टी तलवाड़ा नगर काउंसिल से चुनाव लडने के इच्छुक उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन मुझे दें : बोध राज

पठानकोट की 28 साल की बेटी ने किया पंजाब का नाम रोशन

अपनी मांगों को लेकर कंडी गांव ढोलवाहा के लोग बैठे मरणवृत पर

error: