तलवाड़ा(प्रवीण सोहल): आज तलवाड़ा के वेरियर से कुछ कदम आगे एक कार तथा बस के बीच भीषण टक्कर होने के कारण कार सवार सभी चार लोगों की मौत हो गई. टक्कर इतनी भयंकर थी के कार के परखचे उड़ गए तथा बस का फ्रंट ग्लास तक टूट गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार तलवाड़ा से जालंधर के लिए करतार बस सर्विस कम्पनी की बस पीबी -08-बी एन 9251 चली ही थी जैसे ही तलवाड़ा वेरियर से कुछ आगे बढ़ी ही थी तो सामने से आ रही एक कार नम्बर एच पी ए-8473 से सीधी टक्कर हो गईइस दुर्घटना में कार में सवार सभी चार लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार कार चालक तलवाड़ा के ही गांव रोली के वासी थे. मृतकों में कुलदीप सिंह कार चालक ,सर्वजीत सिंह 23 पुत्र प्रीतम सिंह ,सुशील कुमार 22 पुत्र बलबीर सिंह एक साढ़े तीन साल का बच्चा आर्यन के नाम शामिल है. हादसे के वाद सभी को बीबीएमबी अस्पताल लेजाया गया पर सभी की मौत हो चुकी थी।
previous post