बिहार

हेमंत सरकार ने झारखंड को किया खोखला, मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक भ्रष्टाचार में लिप्त : श्रवण कुमार

पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) बुधवार को जद(यू0) प्रदेश कार्यालय, पटना में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, माननीय भवन निर्माण मंत्री श्री जयंत राज और माननीय शिक्षा मंत्री श्री सुनील कुमार ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे आमजनों की समस्याओं से रूबरू हुए एवं उनके त्वरित निष्पादन हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर माननीय सांसद श्री अजय मंडल, माननीय विधानपार्षद श्री संजय कुमार सिंह उर्फ ‘गांधी जी’ एवं प्रो0 नवीन आर्य चंद्रवंशी मौजूद रहे।

इस मौके पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि उप-चुनाव में सभी 4 विधानसभा सीटों पर एनडीए गठबंधन के पक्ष में जनादेश आएगा। नीतीश सरकार ने अपने कार्यकाल में समाज के हर वर्ग का कल्याण और उत्थान किया है। गांवों तक विकास योजनाओं का लाभ पहुंचा है और जनता इसी आधार पर मतदान कर रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने झारखंड को खोखला किया है। मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे हुए हैं। श्री श्रवण कुमार ने कहा कि झारखंड की जनता एनडीए गठबंधन के पक्ष में पूरी तरह से गोलबंद है और पूर्ण बहुमत से हमारी सरकार बनेगी।

Advertisements
Ad 2
Advertisements
Ad 1

मंत्री जयंत राज ने कहा कि दरभंगा एम्स का निर्माण होने से मिथिला सहित पूरे उत्तर बिहार की बड़ी आबादी को फायदा होगा। डबल इंजन की एनडीए सरकार स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का चुनाव प्रचार में जाना सभी चार सीटों पर एनडीए की जीत को सुनिश्चित कर दिया है।

मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि शिक्षकों के स्थानांतरण और पदस्थापन संबंधित नई नीति को उदार बनाया गया है और अधिकांश लोग इससे संतुष्ट हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि स्थानांतरण और पदस्थापन की नई नीति शिक्षकों के व्यापक हित में है और इसे अंतिम रूप देने में सभी जरूरी पहलुओं को भी ध्यान में रखा गया है। श्री सुनील कुमार ने कहा कि नीतीश सरकार छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने को लेकर प्रतिबद्ध है और शिक्षकों को भी इस दिशा में पूरे लगन से काम करना चाहिए।

Related posts

सर जी डी पाटलीपुत्र हाई स्कूल में अल्यूमिनाई मीट का आयोजन94 बैच के छात्रों ने मचाया धमाल, की पुरानी यादें ताजा हुई

दुकानदार को झांसा देकर मोबाइल लेकर फरार होने वाला बदमाश पकड़ा गया

पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद की गतिविधियों में भी ध्यान दें विद्याथीर् : रणवीर नंदन