बिहार

सबकी खुशियों वाली दीवाली उत्सव का भव्य आयोजन

मनेर, (न्यूज़ क्राइम 24) मंगलवार को मनेर नगर परिषद में हिमालयन इंटरनेशनल स्कूल के परिसर में ‘सबकी खुशियों वाली दीवाली’ उत्सव का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस विशेष कार्यक्रम में बच्चों ने न केवल दीवाली की खुशियों को साझा किया, बल्कि अपने रचनात्मक कौशल के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण और सतत जीवन का संदेश भी दिया।

उत्सव में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में रंगोली निर्माण, दीया सजावट, और घरौंदा निर्माण प्रतियोगिता शामिल थीं, जहां विद्यार्थियों ने कचरे और पुनर्चक्रित सामग्रियों का उपयोग कर सुंदर और सृजनात्मक कलाकृतियों का निर्माण किया। इन सामग्रियों का उपयोग कर बच्चों ने प्रदर्शित किया कि किस प्रकार से अपशिष्ट पदार्थों को उपयोगी वस्तुओं में बदलकर पर्यावरण की सुरक्षा की जा सकती है। रंगोली प्रतियोगिता में छात्रों ने प्राकृतिक रंगों और घरेलू सामग्रियों का प्रयोग करते हुए भव्य और रंगीन डिजाइन बनाए, जिससे पर्यावरण-मित्रता का संदेश प्रसारित हुआ। दीया सजावट प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने मिट्टी के दीयों को विभिन्न रंगों, पेपर और अपशिष्ट वस्तुओं से सजाया।

Advertisements
Ad 2

इसी प्रकार, घरौंदा निर्माण प्रतियोगिता में बच्चों ने पुराने कार्डबोर्ड, बोतलें, कागज़ और अन्य अपशिष्ट वस्तुओं का इस्तेमाल कर घरौंदे बनाए, जो सुंदरता और रचनात्मकता के अद्भुत उदाहरण थे। हिमालय इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर नीरज कुमार ने कहा की कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना और उन्हें यह समझाना था कि कैसे हम छोटे-छोटे प्रयासों से सस्टेनेबल विकास की दिशा में योगदान दे सकते हैं।

इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर एवं शिक्षकों के सदस्यों ने बच्चों को प्रेरित किया और उनके प्रयासों की सराहना की। इस उत्सव के माध्यम से ‘सबकी खुशियों वाली दीवाली’ का संदेश सफलतापूर्वक प्रसारित हुआ, जिसमें दीवाली के आनंद के साथ ही पर्यावरण संरक्षण और समाज में सकारात्मक बदलाव की ओर एक सार्थक पहल की गई। रंगोली प्रतियोगिता वर्ग ८ के बच्चो ने जीता। प्रतियोगिता में कलाम हाउस के बच्चों ने बाजी मारी। सभी को प्रशस्ति प्रत्र तथा उपहार दे कर सम्मानित किया गया। मौके पर विद्यालय की सभी शिक्षक एवं शिक्षिका मौजूद आदि उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन अरूण कुमार ने किया l

Related posts

दीपावली व छठ के मौके पर जिले में संचालित होगा विशेष पोलियो टीकाकरण अभियान

छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं के सुविधाओं के पुख्ता इंतजाम की समीक्षा करने पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष एवं मंत्री

वर्चुअल मोड में प्रधानमंत्री ने पटना AIIMS में यू-विन पोर्टल्स किया शुभारंभ