खगौल(आनंद मोहन): पटना जिला जूडो संघ के तत्वावधान में आयोजित बिहार राज्य जूनियर एवं सीनियर जूडो चैंपियनशिप में गोल्डन मार्शल आर्ट एकेडमी ने परचम लहराया। एकेडमी के खिलाड़ियों ने बारह स्वर्ण समेत कुल 28 पदक जीते। जिलों की पदक तालिका इस प्रकार रही- पटना 36, पूर्वी चंपारण तीन, बक्सर 15, समस्तीपुर 8, लखीसराय 6, भोजपुर 5, सारण 4, नालंदा 3, मधुबनी 2, मधेपुरा 3, बांका 2, भागलपुर 2, कटिहार और रोहतास को एक एक मेडल प्राप्त हुआ है। पटना जिला जूडो संघ के सचिव विजय लाल यादव ने सभी पदक विजेताओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों ने अपने कोच के साथ-साथ अपने जिले का भी गौरव बढ़ाया है। वहीं गोल्डन मार्शल आर्ट एकेडमी की जूडो कोच निशा कुमारी ने बताया कि वाई एम सी पब्लिक स्कूल में चली इस चैंपियनशिप में स्कूल के खिलाड़ी छाए रहे।
जूनियर महिला माइनस 44 किलो वर्ग में एकेडमी ने एक स्वर्ण, एक रजत पदक जीतकर पहला स्थान हासिल किया। दीपा, प्रियंका, प्रिया, प्रीति,अंकेशा ने जूनियर में स्वर्ण पदक जीता। नेहा और ज्योति ने रजत पदक हासिल किया, जबकि वैष्णवी, उमा, ज्योति ने एकेडमी को कांस्य पदक दिलाया। वहीं ब्वायज जूनियर वर्ग में प्रिंस ने स्वर्ण जीता। वहीं बिहटा की इन्द्र दीपा राय को गोल्ड मेडल मिला है।
विजेताओं को मनेर विधानसभा पूर्व विधायक सह बिहार जुडो एसोसिएशन प्रेसिडेंट सूर्यदेव त्यागी, बिहार राज जूडो संघ के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी राम उदय सिंह, वाईएमसी पब्लिक स्कूल के निदेशक रितेश कुमार, नगर उपाध्यक्ष कुमार अविनाश पिंटू, वरिष्ठ पत्रकार सुधीर मधुकर, पत्रकार आनंद मोहन, सुदीप सोनी, रंजीत प्रसाद सिन्हा, गोपाल त्यागी, अभिषेक कुमार, पूर्व पार्षद ज्ञानी प्रसाद के द्वारा मेडल और सर्टिफिकेट दिया गया। चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले जूनियर खिलाड़ी लखनऊ में होने वाली ओपन नेशनल चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे। वहीं यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, पाटलिपुत्र यूनिट ने जूडो प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले चार खिलाड़ियों को प्रोत्साहन के रूप में निःशुल्क सदस्यता देने की घोषणा एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर मधुकर की ओर से की गई। इसके लिए पटना की प्रीति कुमारी,प्रियंका कुमारी, नालंदा की प्रिया राज और समस्तीपुर के आदर्श आनंद का चयन किया गया है।