झारखण्ड

सड़क किनारे बाइक पर बेटी को बिठाकर सेविंग करवाना पिता को महंगा, 8 वर्षीय बच्ची की जान

धनबाद(न्यूज़ क्राइम 24): महूदा भाटडीह ओपी क्षेत्र के मुरलीडीह मोड़ के पास तेज रफ्तार से आयी स्वीफ्ट कार के टक्कर से आठ वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी है. बच्ची सड़क किनारे मोटरसाइकिल पर बैठी थी. अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे आकर ठोकर मार दी. उग्र लोगों ने ड्राइवर की धुनाई कर पुलिस को सौंप दिया.लोगो ने बताया कि बरवाअड्डा निवासी विनोद हाजरा अपनी पत्नी एवं पुत्री के साथ बोकारो जिला के तालगड़िया मोड़ स्थित अलकुशा बस्ती अपने रिश्तेदार के यहां शादी में जा रहे थे. मुरलीडीह मोड़ के पास सड़क किनारे अपनी मोटरसाईकिल खड़ी कर बच्ची को बैठा दिया और वह खुद सलून में सेविंग करवाने चला गया. इसी दौरान तेज रफ्तार से आयी एक स्वीफ्ट कार ने किशोरी को टक्कर मार दी. टक्कर मारने से बच्ची वहीं जमीन पर गिर गयी और कार में फंस गई. स्थानीय लोगों ने उसे बाहर निकाला तब-तक उसकी मौत हो चुकी थी.चालक महुदा बस्ती के अकरम अंसारी है.वे अपने रिश्तेदार की गाड़ी लाकर मुरलीडीह मैदान में सिख रहा था. ओपी प्रभारी विरेन्द्र कुमार ने बताया कि आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisements
Ad 1

Related posts

पटना विश्वविद्यालय ने पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय शतरंज चैंपियनशिप 2025 में तीसरा स्थान हासिल किया

पटना विश्वविद्यालय की शतरंज टीम ने इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में मारी बाजी

झारखंड में हजारों लोगों ने बाल विवाह मुक्त की ली शपथ

error: