बिहार

निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर ने सैंकड़ों लोगों की हुई मुफ्त स्वास्थ्य जांच

फुलवारीशरीफ़, अजीत। नगर परिषद संपतचक वार्ड नंबर 14 अवस्थित एकतापुरम (भोगीपुर) अंतर्गत निर्माणाधीन अपार्टमेंट छत्रपति शिवाजी ग्रींस के माता सुमित्रा देवी कॉमर्शियल फ्लोर एवं शहीद संजय कुमार सिंहा प्रशासनिक भवन मे रुबन मेमोरियल हॉस्पिटल, टूथ हब डेंटल केयर एवं एक्यूरेट डायग्नॉस्टिक के संयुक्त तत्वावधान मे “निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में सैंकड़ों लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच हुआ. इस शिविर में अपार्टमेंट के अलावा आसपास के गांव के भी बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लेकर अपना-अपना स्वास्थ्य जांच कराया और मुफ्त दवाइयां का लाभ उठाया।

कार्यक्रम का उद्घाटन वयोवृद्ध समाजसेवी सुखदेव सिंह के द्वारा संपन्न हुआ एवं व्यव्स्था संचालन विनेश पासवान, मुकुल कुमार एवं मुकेश कुमार ने किया।

Advertisements
Ad 2

आज के इस आयोजन मे रुबन मेमोरियल हॉस्पिटल के डा○ संजय एवं डा○ राहुल दत्त, टूथ हब डेंटल केयर के डा○ रवि एवं डा○ शिवांगी, डा○ राजीव रंजन (फिजिशियन) डा○ फरहत (गाय्नोकोलौजिस्ट) एक्यूरेट डायग्नॉस्टिक के एम○ डी○ प्रेम कुमार के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर मे भारी संख्या मे स्थानीय जरूरतमंद महिलाओ, बच्चो एवं वृद्ध नागरिको निःस्वार्थ भाव से सेवा की . उपस्थित होकर जांच शिविर का लाभ उठाने वाले लोगों सहित डाक्टरों के समस्त टीम, समस्त आयोजक मंडल ने समाजसेवी सुखदेव सिंह की भूरि भूरि प्रशंसा की.इस मौके पर जरूरतमंद सैकड़ो मरीज को आज डाक्टर के द्वारा स्वास्थ्य जांच के पश्चात निःशुल्क दवाईयां भी वितरित किया गया।

Related posts

खेती में रासायनिक उर्वरकों का मानव स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है असर : मंत्री

नगर परिषद संपतचक द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में वार्ड नंबर 11 ने वार्ड नंबर 6 को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया

पूर्व वरीय आईएएस पदाधिकारी अजय कुमार सिंह की चौथी पुण्यतिथि मनायी गयी