[Edited By: Robin Raj]
पटनासिटी(न्यूज़ क्राइम 24): रोटरी क्लब ऑफ पटना आर्यन एवं राजेश्वर अस्पताल द्वारा शनिवार को कंगन घाट पर निःशुल्क स्वास्थय शिविर का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम रोटरी का प्रोजेक्ट ‘ नो योर नबर ‘ जिसमें को लोगों को स्वास्थय के प्रति जागरूक किया गया कि चार कदम ज्यादा चलिए तथा खाने में एक चम्मच चीनी तथा नमक कम ले जिससे आपका बीपी, सूगर , समान्य रहेगा. इस कार्यकम में लगभग 150 लोगों का बीपी, सूगर एवम लम्बाई ऊँचाई की जाँच कि गई.
कार्यक्रम में मौजूद रहे-
कार्यक्रम में रोटरी कल्ब ऑफ पटना आर्यन के अध्यक्ष रो० रवि भार्गव (प्रिसिंडेट) एवं R – IDist – 3250 के सहमंडला अध्यक्ष रो० विजय यादव, शामिल थे. इस कार्यक्रम रोटरी कल्ब ऑफ पटना आर्यन के आर चो० मिश्रा (सेकेट्रेरी) राजीव भार्गव (चार्टड प्रिसिडेट) रो० प्रवीण कुमार, रो० जूली भार्गव, रो० संतोष, डॉक्टरों, अन्य सदस्य शामिल थे।