[Edited By: Robin Raj]
पटनासिटी(न्यूज़ क्राइम 24): बाइपास थाना क्षेत्र के मर्चा मर्ची रोड से पिछले दिनों कुरकुरे से लदे पिकअप गाड़ी को अपराधियों ने तमंचे के बल पर चालक के साथ मारपीट कर पिकअप गाड़ी को लेकर फरार हो गए थे. इस घटना की सूचना मिलते ही बाईपास थाना पुलिस ने लुटे गए पिकअप गाड़ी और लुटेरों की तलाश में जुट गई थी जिसके बाद बाईपास थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिल गई और लूटे गए कुरकुरे से भरे पिकअप गाड़ी को खीरी थाना क्षेत्र से पकड़ा लिया गया है। वहीं वाहन के साथ तीन लुटेरा को भी पुलिस ने बरामद किया है जिसके पास से पुलिस ने लूट में प्रयुक्त दो मोटर साइकिल, एक पिस्टल समेत जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.
बताते चले के इस मामले में दो लुटेरे को गौरीचक थाना में मामला दर्ज कर रखा गया है तो वही एक लूटेरा को बायपास थाना में मामला दर्ज कर रखा गया है और पूरे मामले की जांच पड़ताल कर आगे की करवाई की जा रही है।