पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) नई सरकार के गठन और शपथ ग्रहण समारोह को लेकर पटना में सियासी हलचल तेज हो गई है। कल यानी, 20 नवंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने 10वें कार्यकाल के लिए मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। ऐतिहासिक गांधी मैदान में होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर शहर में सुरक्षा और ट्रैफिक की कड़ी व्यवस्था की गई है।
ट्रैफिक पुलिस ने सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक कई मुख्य मार्गों पर वाहनों के परिचालन और पार्किंग पर प्रतिबंध लगाया है। केवल अग्निशमन वाहन, एम्बुलेंस, मरीजों के वाहन व शव वाहन ही इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे।
यातायात प्रतिबंध और रूट डायवर्जन
शासन–प्रशासन द्वारा जारी ट्रैफिक प्लान के अनुसार—
भट्टाचार्या चौराहा से उत्तर गांधी मैदान की ओर कोई वाहन नहीं जाएगा।
डाकबंगला से वाहनों को न्यू डाकबंगला–भट्टाचार्या मोड़–राजेंद्र पथ की ओर भेजा जाएगा।
न्यू डाकबंगला से एसपी वर्मा रोड में प्रवेश पूर्ण प्रतिबंधित।
जेपी गोलंबर से चिल्ड्रेन पार्क के बीच का रास्ता सिर्फ आकस्मिक स्थिति में ही खुलेगा।
पुलिस लाइन तिराहा से गांधी मैदान की ओर वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।
रामगुलाम चौक से जेपी गोलंबर की ओर आवागमन प्रतिबंधित।
डाकबंगला से पटना जंक्शन तक किसी वाहन/ठेला/खोमचा की पार्किंग वर्जित।
बुद्धमार्ग से पूरब छज्जूबाग टीएन बनर्जी पथ तक वाहनों का संचालन बंद।
नवीन पुलिस केंद्र से बैंक रोड की ओर वाहन नहीं जाएंगे।
रामगुलाम चौक से एक्जीबिशन रोड पर किसी प्रकार की पार्किंग नहीं होगी।
गांधी मैदान के बाहर चारों ओर वाहनों/ठेला/खोमचा की पार्किंग प्रतिबंधित।
गांधी मैदान के अंदर किसी वाहन/ठेला का प्रवेश वर्जित।
ठाकुरबाड़ी मोड़/बाकरगंज से गांधी मैदान की ओर वाहनों का परिचालन नहीं।
अशोक राजपथ में जामुन गली से कारगिल चौक तक वाहनों का प्रवेश बंद।
बेली रोड से गांधी मैदान की ओर धीमी गति वाले वाहन आयकर गोलंबर से वीसी पटेल पथ की ओर मोड़े जाएंगे।
बुद्धमार्ग कोतवाली “टी” से पुलिस लाइन तिराहा तक गांधी मैदान की ओर जाने वाले सभी रास्ते बंद।
गांधी मैदान क्षेत्र के कार्यालय कर्मचारियों के लिए पार्किंग बॉस घाट या डबल डेकर ब्रिज के नीचे।
जेपी सेतु से आने वाली बसें आयुक्त कार्यालय गोलंबर से कंगन घाट तक एक फ्लैंक में पार्क होंगी।
कृष्णा घाट से दीघा गोलंबर तक गंगापथ पर आम वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित (कार्यक्रम वाहनों को छोड़कर)।
बाईपास और नेहरू पथ पर निजी वाहनों का संचालन पहले की तरह चलता रहेगा।
एयरपोर्ट जाने वाले यात्री संभव हो तो जगदेव पथ का उपयोग करें।
आम जनता का प्रवेश – गांधी मैदान गेट संख्या 05, 06, 07, 08, 09 और 10
वीआईपी पास धारक – बुद्धमार्ग होते हुए आयुक्त कार्यालय के सामने से गेट संख्या 04 से प्रवेश
आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था:-
गांधी मैदान के हर मुख्य गेट पर डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, दवाएं और एम्बुलेंस तैनात।
आसपास स्थित तारा हॉस्पिटल व रूबन हॉस्पिटल को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
मुख्य अस्पतालों तक पहुंचने के लिए रूट:-
PMCH – गेट नं. 05 → चिल्ड्रेन पार्क → आयुक्त कार्यालय → जेपी गंगापथ
तारा हॉस्पिटल – गेट नं. 04 → चिल्ड्रेन पार्क → SBI सामने → बिस्कोमान मोड़ → बैंक रोड
रूबन हॉस्पिटल – गेट नं. 10 → रामगुलाम चौक → एक्जीबिशन रोड
NMCH – गेट नं. 10 → रामगुलाम चौक → एक्जीबिशन रोड
IGIMS – गेट नं. 10 → जेपी गोलंबर → स्वामीनंदन तिराहा → डाकबंगला → नेहरू पथ (बेली रोड)
