बिहार

सोए अवस्था में पांच गाड़ी चालक व उपचालक को लूटा, जांच में जुटी पुलिस

जमुई, मो० अंजुम आलम। मलयपुर थाना क्षेत्र के कटौना पेट्रोलपंप के पास रविवार की देर रात सोए अवस्था में ट्रक चालक व उपचालक से बदमाशों के द्वारा नगद सहित एंड्राइड मोबाइल की चोरी करने और दहशत फैलाने के लिए गोलीबारी करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना मलयपुर थाना से कुछ ही दूरी पर मेन रोड में हुई है जो पुलिस की गश्ती पर भी सवाल खड़ी कर रही है। बदमाशों ने घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुलेआम चुनौती दे दी है। हालांकि घटना की सूचना के बाद सोमवार की अहले सुबह मलयपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

बताया जाता है कि हमेशा की तरह रविवार की रात भी चालक और उपचालक कटौना पेट्रोल पंप के पास ट्रक खड़ी कर सोया हुआ था। इसी दौरान चार से पांच की संख्या में आए बदमाशों ने बारी-बारी से सभी चालक और उपचालक का पॉकेट ब्लेड से काट कर नगद रुपया और मोबाइल को चुरा लिया। इस दौरान एक चालक की नींद खुल गई। तभी बदमाशों ने दहशत फैलाने की मंशा से फायरिंग करते हुए आसानी से फरार हो गए।

Advertisements
Ad 2

चोरी के शिकार हुए चालक और उपचालक की पहचान लखीसराय जिले के क्यूल थाना क्षेत्र अंतर्गत बलहपुर गांव निवासी पिंटू कुमार, गिद्धौर थाना क्षेत्र के तरी पहाड़पुर गांव निवासी मंटू कुमार लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के आनंदपुर गांव निवासी सतीश कुमार और सिंटू कुमार सहित अन्य लोग शामिल है। चालक पिंटू कुमार ने बताया कि वे लोग हमेशा कटौना पेट्रोल पंप पर ही ट्रक खड़ी कर वर्षों से सोते आ रहे हैं। कभी ऐसी घटना यहां पर नहीं हुई थी, लेकिन रविवार की देर रात पहली बार बदमाशों ने कुल पांच वाहनो से 37000 रुपया नगद,चार मोबाइल चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। अंधेरी रात होने की वजह से बदमाशों की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है। पुलिस बदमाशों की तालाश में जुटी हुई है।

Related posts

चकनाचूर हुआ रावण का अहंकार, धूं-धूं कर जला दशानन का पुतला

नम आंखों से दी मां दुर्गे को विदाई, सूने हुए पंडाल

नम आंखों से मां काली की विदाई