बिहार

गौरीचक थाना के नजदीक दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग, जमीन विवाद में गोलियों की बौछार से थर्राया इलाका

फुलवारी शरीफ, (न्यूज़ क्राइम 24) राजधानी के गौरीचक थाना क्षेत्र में रविवार को उस वक्त दहशत फैल गई जब सत्यम शिवम इंटरनेशनल स्कूल के नजदीक दिनदहाड़े जमीन विवाद को लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई. गौरीचक थाना से 500 मीटर दूर पटना-गया मुख्य मार्ग पर बेखौफ अपराधियों के द्वारा गोलीबारी से इलाके में अफरातफरी मच गई. हालांकि इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है

गोलियों की आवाज सुनते ही वहां काम कर रहा मजदूर मिस्त्री एवं अन्य लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. अचानक नेशनल हाईवे पर सरेआम गोलीबारी को देख वाहन चलाने वाले लोग भी अपने-अपने वाहन को पीछे करके भागने लगे. वहीं आसपास की दुकानों में नाश्ता कर रहे लोग भी जान बचाने के लिए खेतों में भागकर दुबक गए. थाना से चंद कदम की दूरी पर ताबड़तोड़ कई राउंड गोलीबारी करके बाईक और कार सवार बेखौफ़ अपराधी फरार हो गए और पुलिस का दूर-दूर तक कहीं आता पता नहीं चला. आसपास के इलाके में लोगों में इस घटना के बाद भारी दहशत का माहौल है. कुछ देर बाद जब वहां गौरीचक थाना पुलिस पहुंची तो वहां के पुलिस पदाधिकारी और सिपाही घटना स्थल पर बिखरे खोखे चुनने में लग गए. हालांकि पुलिस या नहीं बता पाए कि कितना खोखा बरामद हुआ.

पुलिस के पहुंचने के बाद वहां पहुंचे निर्माण कार्य करने वाला एक पक्ष का कारू कुमार ने बताया कि वह अपनी जमीन पर मकान बनाने के लिए बाउंड्री वॉल करवा रहे थे. तभी कमरजी गांव के प्रकाश कुमार के साथ कुछ दबंग लोग वहां पहुंचे और उन्हें रोकने लगे. जब उन्होंने विरोध किया तो हमलावरों ने गाड़ी से हथियार निकाले और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.कारू ने बताया कि जान बचाने के लिए वह भाग कर किसी तरह खेत में छुप गया था. पुलिस को उसने बताया है की कमर जी के दबंग लोग प्रकाश और उसके साथ हैं उन लोगों का कहना की जमीन हमारी है लेकिन कोई कागजात उनके पास नहीं है. थाने में उनकी चलती है इलाके में सभी दबंग लोगों के साथ उन लोगों का उठना बैठना होता है जिसके चलते सड़क पर दिनदहाड़े गोलीबारी किया. गोली किसी को लगी नहीं गनीमत रही और कोई अनहोनी की घटना नहीं हो पाई.

Advertisements
Ad 1

गोलीबारी होते ही इलाके में भगदड़ मच गई.हमलावर गोलियां चलाते रहे और फिर मौके से फरार हो गए. हम लावरों की पहचान के लिए आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज देखा जा रहा है.पटना में दिनदहाड़े हुई इस फायरिंग ने कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.सवाल यह भी उठ रहा है कि आखिर थाना के नजदीक अपराधी इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देकर कैसे फरार हो गए? क्या पटना पुलिस अब अपराधियों पर लगाम लगाने में नाकाम हो रही है या पुलिस की मिली भगत से इस घटना को अंजाम दिया गया है.

गौरीचक थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश की जा रही है. वहीं, कारू कुमार का आरोप है कि कुछ लोग उनकी जमीन पर जबरन कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं

Related posts

बथनाहा के कबाड़ी संचालक का संदिग्ध अवस्था मौत, पुलिस मामले की कर रही है जांच

होली मिलन समारोह में पहुंचे विधायक गोपाल रविदास गांव वालों के साथ जमकर गाए फाग, जमकर उड़ी गुलाल

हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर उतरा जनआक्रोश, सड़क जाम आगजनी

error: