बिहार

न्यूज़ क्राइम 24 की ख़बर का असर, मोब्लिंचिंग मामले में चार नामजद सहित आठ अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज

मनेर(आनंद मोहन): न्यूज़ क्राईम 24 की खबर का हुआ असर बीते 7 जुलाई को प्रमुखता से मॉब लिंचिंग का मामला खबर प्रकाशित की गई थी। जिसमें आज मनेर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की। मॉब लिंचिंग मामले में मनेर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। बताते चलें कि आज से कुछ दिन पूर्व मनेर थाना क्षेत्र के महिनावा के सामुदायिक भवन के खंभे से बांधकर दो युवकों को बेरहमी से पिटाई की गई थी। इस संदर्भ में जब पुलिस ने वायरल वीडियो की तहकीकात खंगाले तो उसमें महिनावां का मामला उजागर हुआ छानबीन के बाद जिन युवकों को पीटा गया था उसका पहचान हो पाया। पहचान के बाद पीड़ित युवक के पिता को बुलाया गया। पिता ने पूरे मामला को थाना में रखा पिता के बयान पर मनेर पुलिस ने घटना को अंजाम देने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की। इस मामले में पूर्व वार्ड पार्षद ललन कुमार यादव के भाई एवं भतीजे को नामजद किया गया है साथ ही आठ अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया गया है। जिसका कांड संख्या 473/21 दर्ज है। मनेर थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान की जा रही है। अब देखना यह है कि इस मामले में पुलिस आगे क्या कार्रवाई करती है। फिलहाल जिन पीड़ित परिवारों के साथ यह घटना घटी है वे लोग काफी डरे सहमे हुए हैं। क्योंकि मामला उसी गांव का है। दोनों पक्ष महिनावा गांव के ही निवासी हैं। एक पक्ष महादलित परिवार से आता है तो घटना को अंजाम देने वाले दबंग जाति से आते हैं। पुलिस ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Advertisements
Ad 2

Related posts

एम्स में कैंसर रेडिएशन पर तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम की हुई शुरुआत

बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय और इंडियन सोसाइटी ऑफ एनिमल जेनेटिक्स एंड ब्रीडिंग का दिवसीय अठारहवाँ वार्षिक अधिवेशन का समापन

बेऊर के प्रख्यात चिकित्सक डॉ रजनीश कांत अब गरीब बच्चों को मुफ्त में पढ़ाएंगे