बिहार

संजीव इलेक्ट्रॉनिक्स के दूकान में लगी भीषण आग,लाखों रुपये का सामान जलकर हुआ राख

जमुई(अंजुम आलम): कचहरी रोड स्थित संजीव इलेक्ट्रॉनिक्स के दुकान में शुक्रवार की रात अचानक आग लग गई। जब तक स्थानीय लोगों की नजर आग पर पड़ती तब तक आग धीरे-धीरे पूरे दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। उसके बाद घटना की जानकारी अग्निशमन वाहन को दी गई।फिर मौका-ए-वारदात पर पहुंची अग्निशमन वाहन के द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।लेकिन तब तक दुकान में रखा, मोबाइल, लैपटॉप, सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स के सामान के साथ साथ पूरा दूकान जलकर राख हो गया। इस अगलगी में लाखों रुपए के का सामान जलकर पूरी तरह राख हो गया। इस दौरान स्थानीय लोगों की भी काफी भीड़ आग को बुझाने में लगी रही। वहीं घटना की सूचना पर टाउन थाना की पुलिस भी अग्निशमन कर्मियों का सहयोग आग बुझाने में करती रही।

Advertisements
Ad 2

बताया जाता है कि हमेशा की तरह शुक्रवार को भी दुकान बंद कर संजीव कुमार मंडल अपने घर गए थे। रात में अचानक दुकान में आग लगने की जानकारी पर जब वे आए तो देखा कि पूरे दुकान आग की लपेटे में आई हुई है।जब तक अग्निशमन वाहन की मदद से आग पर काबू पाया जाता है तब तक पूरा दुकान जलकर राख हो चुका है। उन्होंने कहा कि आग शार्ट सर्किट से नहीं बल्कि आग लगाई गई है। उनका एक ही जगह पर दो दुकान है। एक दुकान में बिजली का कनेक्शन और मीटर है जबकि दूसरे दुकान में बिजली संबंधित कुछ भी नहीं है।लेकिन आग उसी दुकान से शुरू हुई है जिस दुकान में बिजली का कनेक्शन नहीं था। उन्होंने कहा कि इस अगलगी में लगभग 20 लाख रुपया का नुकसान हुआ है।उन्होंने कहा कि आग लगाने वालों की फिलहाल पहचान नहीं हुई है। अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कराया गया।

Related posts

अपराधियों ने युवक की गोली मारकर कर दि हत्या

पुलिस पर लगा अधिवक्ता के पिटाई का‌ आरोप, विरोध में दानापुर न्यायालय के अधिवक्ताओं ने‌ काम काज रखा ठप

मोदी जी को छोड़ दें तो आज बिहार में किसी बीजेपी नेता के नाम पर 5 वोट भी नहीं : प्रशांत किशोर