पटना(न्यूज क्राइम 24): नेता व भाजपा के वरिष्ठ नेता व राज्य के पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 की रिपोर्ट देश की अर्थव्यवस्था की गति का आईना है. पूरी दुनिया में मंदी की आहट के बावजूद अगले वित्त वर्ष यानी 2023-24 में भारत की आर्थिक विकास दर 6.5 फीसदी रहेगी. इससे पता चलता है कि पीएम मोदी की सूझबूझ से भारतीय अर्थव्यवस्था अब कोरोना की मार से उबर चुकी है.
श्री यादव ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि कोरोना से निपटने के बाद भारतीय अर्थव्यवस्था विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रही है. वित्तीय वर्ष 2022 में अन्य देशों की तुलना में भारत ने कोरोना महामारी से पहले की स्थिति हासिल कर ली है।
क्रय शक्ति समानता के मामले में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और विनिमय दर के मामले में पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। भारत ने ये उपलब्धियां तब हासिल कीं, जब दुनिया के तमाम देशों की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है।
श्री यादव ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार ने जिस तरह विपरीत परिस्थितियों में अर्थव्यवस्था को गतिमान रखा है, वह अद्भुत, प्रशंसनीय और प्रशंसनीय है।