यूपी, संजय कुमार तिवारी। बलिया मे खाद्य सुरक्षा विभाग के तरफ से हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट को लेकर की गई छापेमारी मे विशुनिपुर मस्जिद के सामने एक दुकान से किमिया गोल्ड ब्रांड का खजूर हलाल सर्टिफाइड पाया गया जिसका नमूना लेकर के विभाग द्वारा जांच हेतु भेजा जा रहा है मै आपको बताना चाहता हूं कि सरकार ने हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट के कारोबार पर बैन लगा दिया है। इसके साथ ही अब यूपी में हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट का निर्माण, बिक्री और भंडारण अवैध हो गया है। ऐसा पाए जाने पर संबंधित फर्म (व्यक्ति) के खिलाफ औषधि और प्रसाधन सामग्री कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी ।
वही मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी का कहना है शासन ने जो प्रतिबंध लगाया है हलाल सर्टिफाइड को लेकर जो एफसीआई के पैरलल हलाल प्रमाणिक संस्था चला रहे हैं उनको प्रतिबंधित करने के लिए मेरे विभाग द्वारा अधिकारियों द्वारा छापेमारी की जा रही है आज विशुनिपुर मस्जिद के सामने एक दुकान से कीनिया ब्रांड का खजूर का नमूना लिया गया है जो हलाल सर्टिफाइड था उसकी अग्रिम कार्रवाई की जा रही है उसके बाद वी मार्ट और गुदरी बाजार में दो दुकानों का भी निरीक्षण किया गया है यह कार्रवाई हलाल सर्टिफाइड के विरुद्ध चलती रहेगी कोई भी ऐसी चीज जो हलाल से संबंधित है उसको हम लोग सीज कर रहे हैं कार्रवाई कर रहे हैं जो पैरलल संस्थान हलाल सर्टिफाइड चल रहा है प्रमाणिक कर रहा है उसको बंद किया जाएगा।