बिहार

बिजली आपूर्ति नहीं होने से ग्रामीणों ने पदाधिकारीयों पर लगाया आरोप, प्रदर्शन कर जताया विरोध

अररिया(रंजीत ठाकुर): फुलकाहा थाना क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीणों ने गुरुवार को फुलकाहा बाजार में बिजली की लचर व्यवस्था को लेकर रोष प्रकट करते हुए प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि घुरन पॉवर ग्रिड से फुलकाहा फीडर अलग कर फुलकाहा क्षेत्र पावर सप्लाई देने की बात विभागीय पदाधिकारियों के द्वारा कहा गया, लेकिन कुछ स्थानीय बिजली कर्मियों के मिली भगत से बिजली का यत्र-तत्र जगह पर सप्लाई दिया गया है, जिससे इस क्षेत्र में बिजली सुचारु रुप से नहीं रहता है। जिस समय बिजली आती है उस समय अधिक लोड के चलते वोल्टेज भी कम रहता है। जिसके चलते लोगों को गर्मी के मौसम में भी बिना बिजली को ही रहना पड़ता है। यहां तक कि हल्की बारिश में भी इस फिडर को बंद कर दिया जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि यह फिडर फुलकाहा फीडर के नाम से बना हुआ है। विभाग जल्द से जल्द अन्य जगहों की सलाई को बंद करें साथ ही इस क्षेत्र की बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करें? अन्यथा हम लोग आंदोलन के लिये बाध्य होंगे।

Advertisements
Ad 2

Related posts

आयुक्त की अध्यक्षता में पटना हवाई अड्डा पर्यावरण प्रबंधन समिति (एइएमसी) की बैठक हुई

इलेक्टोरल बॉन्ड विश्व का सबसे बड़ा घोटाला, भाजपा आरक्षण और संविधान को खत्म कर देगी : मल्लिकार्जुन खड़गे

बिहार में लोग मोदी जी को वोट कर रहे हैं : सम्राट चौधरी