उत्तरप्रदेश

दवा की दुकानों पर औषधि निरीक्षक ने की छापेमारी, लिए नमूने..!

बलिया(संजय कुमार तिवारी): औषधि निरीक्षक मोहित कुमार दीप ने गुरुवार को चिलकहर ब्लाक के विभिन्न दवा प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मटिहीं चट्टी पर बिना लाईसेन्स के दुकान चला रहे दुकानदारों को सख्त चेतावनी देते हुए तत्काल दुकान बन्द करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अगर दोबारा बिना आवश्यक कागजात के दुकान खुली पाई गई तो दुकानदार के खिलाफ वैधानिक कार्यवायी सुनिश्चित है। औषधि निरीक्षक द्वारा इसी क्रम में आशीष मेडिकल स्टोर एवं वर्मा दवाखाना पर गहनता से जांच की जहां पर प्रतिबन्धित दवाओं का नमूना लेकर जांच के लिए भेज दिया। वहीं मौर्या मेडिकल स्टोर एवं शिवम मेडिकल स्टोर पर निरीक्षण के दौरान बिना कैशमेमों के लेनदेन पर सख्त हिदायत देते हुए दुकान बन्द करने का आदेश दिया। साथ ही कड़ी फटकार लगाते हुए दो दिनों के अन्दर अपने आवश्यक कागजात के साथ मुख्यालय पर तलब किया, इस दौरान उन्होंने दवा के रख-रखाव के लिए स्वास्थ्य मन्त्रालय के गाइड लाईन के अनुसार पालन करने का निर्देश दिया। वैश्विक महामारी कोरोना के मद्देनजर कोविड -19 के लिए जारी निर्देश का भी पालन करने का निर्देश दिया। औषधि निरीक्षक के औचक छापामारी की खबर सुनकर दुकानदारों में अफरा तफरी की स्थिति रही। बहुत सारे दुकानदार अपनी दुकानों का शटर बन्द करके इधर उधर फरार हो गए।निरीक्षण के दौरान बरिष्ठ लिपिक रवि पाण्डेय मौजूद रहे।

Advertisements
Ad 2

Related posts

बीएसपी के प्रत्याशी का जोरदार स्वागत, बीएसपी प्रत्याशी बीजेपी प्रत्याशी पर बोला हमला

बलिया लोकसभा सीट से बीजेपी ने नीरज शेखर को बनाया प्रत्यासी

सेवानिवृत्त बेसिक शिक्षकों का सम्मान और शिक्षक संगोष्ठीमें हुई चर्चा : रीना त्रिपाठी