सुपौल(बलराम कुमार): सुशासन बाबू के राज में अपराधी बेलगाम. प्रशासन को दे रही खुली चुनौती. बड़ी खबर सुपौल जिला के पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत महेशपुर बाजार से आरही है, जहां संध्या समय अज्ञात बेखौफ अपराधियों ने लूट की नियत से चलाई गोली जिसमें किराना व्यवसाय शम्भू चौधरी के पुत्र गोविंद चौधरी, उम्र करीब 35 वर्ष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं शम्भू चौधरी सहित उनके दूसरे पुत्र गौतम चौधरी एवं स्टाप घायल हो गए है।