उत्तरप्रदेश

डीएम ने जांची बलिया नगर पालिका की व्यवस्था, चार कर्मचारी मिले अनुपस्थित

बलिया(संजय कुमार तिवारी): जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने गुरुवार को नगर पालिका परिषद का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान नगर पालिका परिषद में छत के गीरे सीलिंग का मरम्मत कराने का निर्देश ईओ दिनेश कुमार विश्वकर्मा को दिया। स्वास्थ्य अनुभाग कर अनुभाग, कम्प्यूटर कक्ष एवं अन्य कक्षों में तैनात कर्मचारियों से कार्य के बारे जानकारी ली। साथ ही सम्पत्ति रजिस्टर को भी चेक किया। सम्पत्ति रजिस्टर में जो कार्य अधूरा है, उसको ठीक कर लिया जाय, उसके बाद ही रिनिवल कराये। नगर पालिका परिषद में बने रिकॉर्ड रूम में फाइलों का रख रखाव देखकर बहुत प्रशंसा की। साथ ही ईओ दिनेश कुमार विश्व कर्मा को सख्त निर्देश दिए कि कार्यालय में जो भी कमियां हो, उसको ठीक तत्काल ठीक कराये.

Advertisements
Ad 2

परियोजना निदेशक नेडा का किया निरीक्षण
जिलाधिकारी ने परियोजना निदेशक नेडा का निरीक्षण किया। साथ ही उपस्थित रजिस्टर को चेक किया। इसमें जय किशन, बाबू गजन कुमार पाण्डेय, सीया वर्मा एवं चंद्रकेश वर्मा कार्यालय में अनुपस्थित पाये गये।

Related posts

खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्यवाही, नकली रंग चढ़ा 21 कुन्तल आलू बरामद

घाघरा नदी के कटान से कटान पीड़ित कर रहे है त्राहि त्राहि

गन्दगी का अंबार, सफाई कर्मी हड़ताल पर