ताजा खबरेंबिहार

12 सूत्री मांगो को लेकर रेल मंत्री को प्रेषित किया मांग पत्र

अररिया(रंजीत ठाकुर): जोगबनी कटिहार रेल खंड के रेल उपभोक्ताओं के सुविधाओं और आवश्यकता को वर्ष 2021-22 के बजट में जनहित में समाहित करने हेतु एन एफ रेलवे कटिहार डिवीजन के ड़ीआरयूसीसी सदस्य प्रवीण कुमार ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को 12 सूत्रीय मांगों का एक मांगपत्र प्रेषित कर सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण एवं भारतीय रेल के मानचित्र पर उपेक्षित इस पिछड़े क्षेत्र के लोगों के चिरलम्बित समस्याओं को यथा शीघ्र समाधान करने की मांग की है.

प्रेषित मांग पत्र में डीआरयूसीसी सदस्य श्री कुमार ने रेल मंत्री से कोरोना संकट के कारण स्थगित कटिहार जोगबनी पेशेंजर ट्रेनों सहित कटिहार स्टेशन से अन्य स्थानों के लिए चलने वाली ट्रेनों को यथा शीघ्र परिचालन सहित जोगबनी आनंद बिहार सीमांचल एक्सप्रेस को एकल रैक में पूर्ण एलएचबी कोच का परिचालन के साथ जोगबनी से प्रस्थान समय को दिन में किये जाने की जहाँ मांग की है।वहीं पूर्वोत्तर क्षेत्र की व्यवसायिक राजधानी कोलकाता जाने वाली जोगबनी कोलकाता एक्सप्रेस तृसप्ताहिक ट्रेन को प्रतिदिन किये जाने के साथ अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर अवस्तिथ जोगबनी फारबिसगंज रेल स्टेशन को अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विकसित करने की मांग की है। ड़ीआरयूसीसी सदस्य.

Advertisements
Ad 2

श्री कुमार ने रेल मंत्री से पूर्वी भारत के धार्मिक व सांस्कृतिक राजधानी वाराणसी व प्रयागराज जाने हेतु एक सीधी तृसप्ताहिक ट्रेन पशुपतिनाथ विश्वनाथ प्रयागराज एक्सप्रेस के नाम से चलाने एवं जोगबनी से कामख्या गोहाटी तक एक साप्ताहिक ट्रेन के आलावे बिहार की राजधानी पटना जाने के लिए राज्यरानी अथवा इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की चिर लंबित मांगो को पूरा करने की गुहार लगायी है।वही प्रेषित मांग पत्र में नई ट्रेनों के परिचालन व रख रखाव हेतु बथनाहा अथवा जोगबनी मेंपीट लाइन का निर्माण, पूर्व से बजट में पारित अररिया गलगलिया ओर अररिया सुपौल नई रेल लाइन के लिएआवश्यक धनराशि के साथ ससमय पूरा करने हेतु बजट में प्रावधान करने के आलावे लगभग एक दशक से अमान परिवर्तन का बाट जोह रहे सीमांचल कोसी व मिथलांचल से जोड़ने वाली अति महत्वपूर्ण फारबिसगंज सहरसा व फारबिसगंज निर्मली रेलखंड पर चल रहे अमान परिवर्तन के कार्य मे तेजी लाते हुए इसी वर्ष लोकार्पण करते हुए फ़ारबिसगंज से दरभंगा के लिए इंटरसिटी के तरह एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की मांग की है। प्रेषित मांग पत्र में भारत नेपाल के बीच व्यपारिक सुगमता के लिए बथनाहा विराटनगर नेपाल तक के नई गुड्स रेल लाइन जो लगभग पूर्ण हो चुका है को इसी वर्ष लोकार्पण करने के साथ साथ कटिहार अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस व कटिहार हावड़ा साप्ताहिक ट्रेन को जोगबनी तक विस्तार करने की मांग के आलावे जोगबनी कटिहार रेल खंड पर पेशेंजर ट्रेन के रूप में चलने वाली डी एम यू ट्रेन में कम से कम 12 डिब्बों का रैक चलाने की मांग की गई है। श्री कुमार ने बताया कि इस मांगपत्र की प्रतिलिपी रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सहित एन एफ रेलवे,पूर्व मध्य रेलवे,पूर्व रेलवे के रेल महाप्रबंधक सहित,मंडल रेल प्रबंधक कटिहार कोजनहित में आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रेषित किया है।

Related posts

न्यायालय के आदेश को भी नहीं मानती बेउर जेल प्रशासन! 24 घंटा अंतिम संस्कार के लिए मिला था कोर्ट से पैरोल का समय, लेकिन…

58 व्यक्ति की हत्या कर शव को गोभी खेत मे फेंका, पुलिस जांच में जुटी

बुजुर्गों का कल्याण, मोदी सरकार की प्राथमिकता : रविशंकर प्रसाद