उत्तरप्रदेश

युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव के नेतृत्व में भैस के आगे बजाया बीन

बलिया(संजय कुमार तिवारी): वर्तमान में तेल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव अभिजीत तिवारी सत्यम के नेतृत्व मे केंद्र सरकार की जनता विरोधी नीतियों के खिलाफ भैंस के आगे बीन बजा कर केवरा में विरोध प्रदर्शन किया गया।प्रदेश सचिव अभिजीत तिवारी सत्यम ने कहा कि वर्तमान कि केंद्र सरकार को जनता से कोई लेना देना नहीं है वह तो अडानी अंबानी को देश मानकर सिर्फ काम कर रही है ।पेट्रोलियम कीमतों की बढ़ोतरी से आम जनता का जीना मुहाल हो गया हैं। मगर केंद्र में बैठे लोग जनता के ऊपर नित नए कानून के माध्यम से जनता की गाढ़ी कमाई को लूट रहे हैं करोना काल के बाद पूरी दुनिया आर्थिक मंदी की शिकार है लोग अपने रोजी रोजगार को लेकर परेशान हैं ।मगर केंद्र सरकार को इन चीजों से कोई मतलब नहीं है कल तक पेट्रोलियम पदार्थों पर कोई भी केंद्रीय मंत्री चाहे राजनाथ सिंह , स्मृति रानी , धर्मेंद्र प्रधान , रविशंकर प्रसाद हो यहां तक खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2014 से पहले तरह तरह की बातें किया करते थे ।आज उनको अपने बातों को याद करके जनता प्रणाम करना चाहिए मगर यह बेशर्म सरकार सिर्फ पूजी पतियों की सरकार है आम जनता से कोई मतलब नहीं ना कोई सरोकार इनसे कुछ बात कहना भैंस के आगे बीन बजाने के बराबर हैइस मौके पर श्रीप्रकाश मिश्रा, अजित कुमार, धर्मेंद्र ठाकुर,विनोद सिंह,मुकेश पांडेय, राजकुमार सोनी, फ़ैयास अंसारी,मोबिन अंसारी,राजू राजभर,राकेश यादव इत्यादि लोग रहे।

Advertisements
Ad 2

Related posts

सरोजनी नगर के सैकड़ो शिक्षक सम्मानित किए गए

केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान एआईआईए का दौरा किया

पति के घर से गायब होने के बाद घर छाई मायूसी