बिहार

विभिन्न मस्जिदों में ईद की नमाज अदा करने उमड़ी भीड़

फुलवारीशरीफ(अजीत यादव): दो साल के बाद कोरोना संकट से मुक्ति मिलने पर सामूहिक रूप से ईद की नमाज अदा करने रोजेदारों और मुस्लिम धर्मावलंबियों का सैलाब विभिन्न मस्जिदों में उमड़ पड़ा तब नमाजियों ने अल्लाह ताला की बारगाह में हाथ उठाकर अल्लाह का शुक्रिया अदा किया। करीब 400 वर्षों से अधिक पुराना राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ का प्रसिद्ध खानकाह मुजीबिया में सबसे ज्यादा नमाजियों की भीड़ ईद की नमाज अदा करने सबसे बड़ी जमात में खड़ी हुई। नमाजियों ने ईद की नमाज में सुबह मुल्क की खुशहाली तरक्की अमन चैन समाज में भाईचारे आपसी सौहार्द मिल्लत कायम रहने की दुआ मांगी। कोरोना के चलते 2 सालों के बाद एक साथ सामूहिक रूप से ईदगाहों और मस्जिदों में ईद की नमाज अदा करने पहुंचे रोजेदारों और मुस्लिम धर्मावलंबियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। ईद को लेकर फुलवारी शरीफ के तमाम प्रमुख इलाकों में रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों ने फ्लैग मार्च कर शांति के साथ ईद का पर्व मनाने का संदेश दिया।

Advertisements
Ad 1

मंगलवार को ईद की नमाज अदा करने की तैयारियों में जुटे मुस्लिम धर्मावलंबी सुबह से ही नए नए कपड़े पहनकर इत्र लगाकर ईदगाह और मस्जिदों मैं जमा होना शुरू हो गए। वही सबसे ज्यादा नमाजियों की चहलकदमी खानकाह मुजीबिया मस्जिद की तरफ होती रही। यहां हर कदम खानकाह की ओर बढ़ रहे थे। ईद की नमाज को लेकर खानकाह समेत तमाम मस्जिदों और ईदगाह में साफ-सफाई से लेकर तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराए गए थे। ईद की नमाज के वक्त ईदगाहों व मस्जिदों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम भी किए गए थे।

Related posts

मारवाड़ी युवा मंच पटना उमंग शाखा द्वारा होली मिलन का आयोजन

महिलाओं और शिशुओं की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए प्रखंड अधिकारियों को दिया गया सुमन कार्यक्रम का प्रशिक्षण

पिता को मालूम नहीं बेटा को क्या हो गया है? तीन बहनों का सबसे छोटा भाई था शहीद एएसआई

error: