बिहार

अपराधियों ने जाप नेता पर किया जानलेवा हमला, बाल बाल बच्चे नेता

गया, सौरव कुमार। बिहार के गया मे अपराधियों ने जाप नेता पर किया जानलेवा हमला बाल बाल बचे नेता पुलिस मामले के छानबीन मे जुटी! यह घटना है गया महकार थाना क्षेत्र नैली की है! वही इस संदर्भ मे जाप नेता अविनाश कुमार ने बताया कि रोज़ की तरह अपने पार्टी काम कर के अतरी विधान सभा से रात्री करीब 9:30 मिनट पर अपने घर के दरवाजे पर जैसे कि कदम रखा उसी दौरान घात लगाए बदू सिंह, प्रिंस सिंह, कौशल सिंह तीनों मिलकर मेरे साथ बेरहमी से मारपीट करने लगे और मेरे सर पर लाठी से वार कर दिया जिससे मेरा सिर फट गया और मैं बुरी तरह से घायल हो गया उन्होंने यह भी बताया कि बदू सिंह, प्रिंस सिंह और कौशल सिंह मेरे ही गाव नैली का रहने वाला है और ये लोग पहले भी मेरे ऊपर जानलेवा हमला किया था!जिसकी सूचना थाना को भी दिए थे! ये लोग अपराधी किस्म का इंसान है बदू सिंह, प्रिंस सिंह और कौशल सिंह से पूरे गाव बाले डरते है!

Advertisements
Ad 2

जाप नेता अविनाश कुमार ने यह भी बताया कि सन 1995 मे बदू सिंह, प्रिंस सिंह तथा कौशल ने मेरे दादा जी का हत्या कर दिया था जिसका केस अभी सुप्रीम कोर्ट मे चल रहा जिसका तीनों 302 के मुदय है I इसी कारण ये लोग मेरे पूरे परिवार के साथ साथ हमपर घात लगाए हुए ये लोग मेरे ऊपर दूसरी बार जानलेवा हमला किए है मैं बार किसी प्रकार बच जा रहा हू! उन्होंने यह भी कि ये लोग मेरे साथ कुछ कर सकते है मेरा परिवार और हम हमेशा डरे सहमे रहते है! उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले पर महकार थाना मे एक लिखित आवेदन दिया हू! और पुलिस प्रशासन से मांग करता हू की उचित कारवाई करते हुए मेरे परिवार के साथ साथ हमे भी सुरक्षा मुहैया कराया जाए! वही. इस मामले पर महकार थाना के पुलिस मामले के जांच मे जुट गई है और आश्वासन दिया है कि जो इस घटना मे सामिल है पुलिस उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार करेगी।

Related posts

56वीं वाहिनी द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के तहत चलाया जा रहा है जागरूकता कार्यक्रम

घूरना थाना के नये थानाध्यक्ष को लोगों ने किया स्वागत

बड़ी कार्रवाई : चौक थाना से शराब माफिया कैदी फरार मामले 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया