क्राइमबिहार

अपराधियों ने नाबालिग का अपहरण कर किया गैंगरेप!

अररिया(रंजीत ठाकुर): नरपतगंज प्रखण्ड के फुलकाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार 19अगस्त की देर रात अचरा पंचायत के भेड़वार गांव वार्ड-01 स्थित दलित नाबालिक छात्रा के अपहरण कर गैंगरेप का मामला प्रकाश में आया है। बताते चलें कि अंचरा पंचायत वार्ड-01 निवासी सुरेंद्र पासवान पिता डोमी पासवान ने बताया की मेरी 12 वर्षीय नाबालिग पुत्री रात्रि के लगभग 11 बजे में अधिक गर्मी लगने के कारण अन्य तीन चार बच्ची के साथ रोड पर घूम रही थी, उसी क्रम में पश्चिम दिशा से वीरपुर-फारबिसगंज मार्ग से काफी तेज रफ्तार से एक बोलेरो पिकअप वाहन आया, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर डीआर 11जी०ई० 0867 है, उक्त वाहन को रोका एवं पुत्री को पकड़कर वाहन में फेंक दिया, तथा तेज रफ्तार से लेकर भाग गया।

भागते देख अन्य बच्चों की शोरगुल पर पीछा कर मैं रात भर अपने परिजनों एवं संबंधियों के साथ खोजता रहा। तथा घटना की जानकारी देने के लिये तुरंत बाद फुलकाहा थाना पुलिस को फोन किया किंतु मोबाइल फोन रिसीव नहीं किया गया। रात भर खोजते रहे कोई पता नहीं चला। आज शनिवार 20 अगस्त 2022 को फारबिसगंज थाना क्षेत्र के परवाहा से फोन आया कि आपकी बेटी जिला परिषद के यहां रख दिया गया है।

जब हम लोग परवाहा पहुंचे तो देखे की पुत्री के शरीर पर कई जगह चोट की निशान था, पुत्री ने बताई मेरे साथ सामूहिक बलात्कार किया गया, इतना ही नहीं दरिंदा ने गाल एवं शरीर के अन्य हिस्सों में भी दांत काट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया है। जब मैं अपनी पुत्री को वहां से लेकर फारबिसगंज थाना आ रहा था,की मेरी पुत्री ने उस जगह को दिखायी जहां रात में उसका बलात्कार हुआ था। वह स्थान भजनपुर चौक से उत्तर वार्ड नंबर -01 ऋषि देव टोला के पास नहर पर मेला समीप है।

तत्पश्चात पुण: फारबिसगंज आ रहे थे कि परवाहा फारबिसगंज एस एच रामपुर पथ पावर ग्रिड के समीप उक्त वाहन को देखा गया, जिसमें सभी अपराधी सवार थें, जिसे मेरी पुत्री ने पहचान लिया।जब मेरे साथ आये लोगों के द्वारा पूछताछ किया गया तो वे लोग हम सभी को मारपीट करने लगा। उसी दरमियान फारबिसगंज पुलिस को फोन किया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सब को पकड़ कर थाना लाया।

Advertisements
Ad 1

पूछताछ करने पर अपराधियों ने अपना नाम मोहम्मद औरंगजेब उम्र 35 वर्ष पिता मालूम नहीं ग्राम भजनपुर वार्ड नंबर 2 पंचायत रामपुर थाना फारबिसगंज जिला अररिया,तथा मोहम्मद कपिल उम्र 45 वर्ष पिता कामिल,ग्राम भजनपुर वार्ड नंबर-02 पंचायत रामपुर थाना फारबिसगंज जिला अररिया एवं जगरनाथ सिंह उम्र 40 वर्ष पिता स्वर्गीय सेख मैथिली सिंह,ग्राम-पोस्ट रामबाग पूर्णिया, थाना अंचल प्रखंड पूर्णिया, जिला पूर्णिया बताया गया है।

यह सभी व्यतियों के द्वारा पुत्री के साथ बारी-बारी गैंगरेप किया। दरिंदों ने मेरी पुत्री को अचेत अवस्था में छोड़कर भाग गया। जिस कारण मेरी बेटी का जीवन बर्वाद हुआ है।जब उक्त अपराधियों का पहचान किया गया तो अपराधियों के सहयोगियों एवं अन्य बदमाशों एवं अभियुक्त बलात्कारियों के द्वारा मुझे एवं मेरे समस्त सहयोगियों को बुरी तरह से मारपीट एवं जाति सूचक गाली गलौज किया गया है, जिस कारण मुझे महादलित समाज में काफी अपमान हुआ है।

क्या कहते हैं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राम पुकार सिंह:-

इस बाबत संवाददाता को संबोधित करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा जांच किया जा रहा है एक भी दोषी व्यक्ति को नहीं बख्शा जाएगा।

Related posts

48 घंटो के अंदर हत्या का आरोपी गिरफ्तार!

गल्ला दुकान में सेंधमारी कर 1.5 लाख की चोरी, 12 घंटे में पुलिस ने 4 अपराधियों को पकड़ा

महायज्ञ प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए विधायक गोपाल रविदास

error: