गया(सौरव कुमार): नगर निगम के वार्ड संख्या 35 की दिवंगत पार्षद नाजमा खातून को नगर निगम के सभागार में श्रद्धांजलि दी गई। मेयर बीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, डिप्टी मेयर अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव , निगमायुक्त सावन कुमार सहित निगम के पार्षदों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इसके बाद नगर निगम कार्यालय को दोपहर बाद बंद कर दिया गया। बता दें कि वार्ड नं 35 की पार्षद नाजमा खातून का निधन दो दिन पहले दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया था। जिसकी सूचना यहां आते ही पार्षदों में शोक की लहर है.
उनके निधन पर मेयर वीरेन्द्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, डिप्टी मेयर अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव,उप नगर आयुक्त अजय कुमार,साहब यहिया, वार्ड नंबर 21 पार्षद सह जिला योजना समिति सदस्य नैयर अहमद, वार्ड पार्षद सह सशक्त स्थाई समिति सदस्य विनोद यादव, मनोज कुमार, अबरार अहमद,उषा देवी, वार्ड पार्षद ओमप्रकाश सिंह, धर्मेंद्र कुमार,लाछो देवी, स्वीटी कुमारी, अंजना श्रीवास्तव, नंदलाल तांती, मनोज कुमार उर्फ बुलबुल साव,कामिनी कुमारी,आशा देवी, आरती देवी, धर्मेंद्र कुमार, राकेश कुमार, विधानचंद्र नागमणि, गजेंद्र सिंह, सारिका वर्मा, चंदू देवी, संगीता देवी, उषा वर्मा, प्रमिला देवी पटवा, अशोक कुमार, बीना देवी, दीपक चंद्रवंशी, राहुल कुमार, मीना देवी, मुन्नी देवी, पार्षद प्रतिनिधि सुदामा दूबे उर्फ छोटू, धर्मेंद्र मालाकार, राकेश कुमार,रामजतन गिरि, सुरेश शर्मा, उपेंद्र कुमार, खतिब अहमद, जितेंद्र कुमार वर्मा,अरूण कुमार सिन्हा, सुनील बम्बईया,शशिकिशोर उर्फ शिशु,गोपाल पटवा,अरूण कुमार,मोहन यादव, मिथलेश कुमार उर्फ मिंटू पासवान,दिलीप यादव, पूर्व पार्षद शाह फैसल आदि पार्षद प्रतिनिधियों व निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों ने श्रद्धांजलि दी।