अररिया(रंजीत ठाकुर): नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भंगही पंचायत के मुखिया चांदनी देवी के द्वारा मनरेगा योजना के तहत वार्ड संख्या सात में आज गुरुवार को भूमि पूजन कर, दो पुल का निर्माण किया जा रहा है। जिससे लोगों में काफी खुशी का माहौल देखा गया. इस बाबत पंचायत के वार्ड संख्या सात मुस्लिम टोला के ग्रामीणों ने बताया कि आजादी के बाद से आज तक कभी किसी जनप्रतिनिधि ने इससे पहले इस सड़क का ध्यान नहीं रखा। ग्रामीणों ने कहा कि मेन केनाल से हम लोगों को घर तक आने में पुल नही रहने से काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था बाढ़ के समय हम लोग पानी में डूब कर अपने घर आते थे जो आज मुखिया चांदनी देवी के द्वारा दो पुल बनवा कर हम लोगों को आने जाने की दिक्कतें दूर किये है इसके लिए हम सभी वार्ड वासी मुखिया को धन्यवाद देते हैं। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि अजय साह, वार्ड सदस्य आयशा खातून, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि मोहम्मद एजाज अंसारी, मोहम्मद उस्मान, मोहम्मद जमील, मोहम्मद अमरूल, मोहम्मद कलाम, बेलाल, यासीन, यूनुस, सजीउद्दीन, सलाम,नसीरुद्दीन, गफार आदि मौजूद थे।