बिहार

भाकपा माले नेता कॉमरेड पन्नू लाल राय के निधन पर संपतचक में शोक संकल्प सभा

फुलवारीशरीफ(अजीत यादव): शनिवार को भाकपा माले संपतचक नेता का0 पन्नू लाल राय की बैरिया में शोक संकल्प सभा आयोजित की गई । जिसमें भाकपा माले के राज्य कमेटी के सदस्य लेकर सैकड़ों माले कार्यकर्ताओं और उनके परिवार के लोग सामाजिक कार्यकर्ता उनके परिवार सहित गांव के लोग उपस्थित हुए और उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण करते हुए 2 मिनट के शोक श्रद्धांजलि दी गई । भाकपा माले नेताओं ने का0 पन्नू लाल राय के विरासत को आगे बढ़ाने के लिए संकल्प ली। नेताओं ने कहा कि कामरेड पन्नू लाल राय हमेशा गरीबों की आवाज बनकर संघर्ष करते रहे और हर दुख सुख में गरीबों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते रहे । आज हमारे बीच उनका नहीं रहना एक खालीपन महसूस हो रहा है ।उन्होंने अपने पूरे जीवन काल में गरीबों को आवाज को बढ़ाने के लिए हमेशा संकल्पित रहे । श्रद्धांजलि देने वालों में भाकपा माले राज्य कमेटी सदस्य कामरेड उमेश सिंह भाकपा माले पटना जिला कमिटी सदस्य शैलेंद्र यादव भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य संपतचक पटना सदर कमेटी सचिव का0 सत्यानंद कुमार हृदय नारायण राय सुरेश चंद्र ठाकुर धनराज पासवान राम सिंगार पासवान संदीप कुमार यादव सतीश कुमार विजेंदर पंडित सुरेश सिंह हृदय नारायण राय तपेश्वर मांझी जोगिंदर मांझी जगदीश आर्य समेत अन्य शामिल रहे।

Advertisements
Ad 1

Related posts

महिलाओं और शिशुओं की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए प्रखंड अधिकारियों को दिया गया सुमन कार्यक्रम का प्रशिक्षण

पिता को मालूम नहीं बेटा को क्या हो गया है? तीन बहनों का सबसे छोटा भाई था शहीद एएसआई

सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार ने 2022-2024 के परिपत्रों का व्यापक संकलन जारी किया

error: