बिहार

चिराग पासवान ने पाटलिपुत्र से भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव के समर्थन में जनसभा की

फुलवारी शरीफ, अजीत। फुलवारी शरीफ के गोणपूरा हाई स्कूल मैदान में लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने पाटलिपुत्र से भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव के समर्थन में जनसभा की.उन्होंने कहा कि 4 जून को तीसरी बार भारी बहुमत से देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं आदरणीय नरेंद्र मोदी जी. ऐसे में पाटलिपुत्र की मतदाता हर जाति वर्ग संप्रदाय के मतदाताओं की जिम्मेदारी बनती है कि ऐसे सांसद को चुनकर दिल्ली की संसद में भेजें जो आपकी समस्याओं का निराकरण और समाधान प्रधानमंत्री के बगल में बैठकर करें. लॉजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कांग्रेस पार्टी पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार आई तो यह लोग विरासत कर लाने जा रहे हैं जिससे आपकी संपत्ति पर कांग्रेस पार्टी और राजद पार्टी और इंडिया गठबंधन के नेताओं का कब्जा होने वाला है.

आपके पास जो गहने हैं उसे पर 55% कर लगाया जाएगा. चिराग ने कहा कि उनके पिता स्वर्गीय रामविलास पासवान के संघर्षों के बदौलत आज भाजपा की सरकार में करोड़ों लोगों को अनाज मुक्त दिया जा रहा है गैस चूल्हा सिलेंडर मुक्त दिया जा रहा है आयुष्मान भारत योजना से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी गरीबों के घर में इलाज की अत्याधुनिक सुविधा का लाभ दिला रहे हैं उन्होंने कहा कि हमारा यह वादा है कि यह नौकरी के बदले जमीन लिखवाने वाले लोगों को कभी आरक्षण समाप्त नहीं करने देंगे.

Advertisements
Ad 1

यह लोग वही लोग हैं जो 90 के दशक में लाठी में तेल पिलाने का काम करते थे और लाठी के बदौलत गरीब गुरबा दलित महा दलित जनता को मारपीट कर भगा देते थे.किसी को उनके अधिकार के लिए आवाज उठाने का हिम्मत नहीं होता था. ऐसे लोगों के झाँसे मैं नहीं आना है. चिराग ने कहा कि पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र से बीजेपी के प्रत्याशी रामकृपाल यादव जी को भारी बहुमत से विजय बनाकर देश की संसद में भेजना है और देश में एक बार फिर प्रधानमंत्री के पद पर नरेंद्र मोदी जी को बिठाना है. यहां सभा को बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडे ने भी संबोधित किया।

Related posts

वार्ड सदस्य ग्रामीणों के साथ सड़क निर्माण को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन

अररिया में एनडीए घटक दलों के सयुंक्त कार्यकर्ता सम्मेलन ऐतिहासिक होगा

एमडीए की तैयारी को लेकर 104 कॉल सेंटर के द्वारा जिलों को किये जा रहे हैं कॉल

error: