पटनासिटी, (न्यूज़ क्राइम 24) महात्मा गांधी जी के शहादत दिवस के अवसर पर, होली विजन इंटरनेशनल स्कूल, पटना सिटी के बच्चों द्वारा बापू की झांकियों और स्लोगनों से सजी तख्ततियों के साथ बाल रैली निकाली गई। बच्चों द्वारा आयोजित इस बाल श्रृंखला में वे हाथ में झाड़ू लिए गलियों को साफ करते हुए नजर आए। गाजे-बाजे और ड्रम की थाप पर, बच्चे आम नागरिकों को स्वच्छता का महत्व समझा रहे थे।
विद्यालय प्रांगण से निकली यह रैली पश्चिम दरवाजा, बौली मोड़ होते हुए गुरहट्टा मोड़ पर स्थित बापू की प्रतिमा तक पहुंची, जहाँ पर बापू की प्रतिमा पर निदेशक संतोष कुमार शर्मा, उप-प्राचार्या स्नेहा रॉय, कृष्ण कुमार, अशोक कुमार, दयानंद समेत बच्चों ने भी माल्यार्पण किया।
निदेशक संतोष शर्मा के नेतृत्व में बच्चों ने यह संकल्प लिया कि हम सत्य और अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी जी के आदर्शों पर चलेंगे, आस-पास के परिवेश को स्वच्छ बनाए रखेंगे, पीड़ितों की सेवा करेंगे, और ‘सेवा परमो धर्म’ को आत्मसात करेंगे। कार्यक्रम में वार्ड 59 के पार्षद प्रतिनिधि, नगर निगम के पदाधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित थे।