बिहार

गाड़ी चालक की गंगा में डूबने से हुआ मौत!

पटना सिटी, न्यूज क्राइम 24। चौक थाना क्षेत्र के कंगन घाट पर शुक्रवार की सुबह एक व्यक्ति की गंगा में डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद पूरे इलाके में सनसनी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह घंटो प्रयास के बाद मृतक के शव को गंगा नदी से निकला। इस बीच लोगों ने इसकी सूचना चौक थाने को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची चौक थाने की पुलिस ने मृतक व्यक्ति के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है।

Advertisements
Ad 2

मृतक के पुत्र ने बताया कि उनके पिता उमेश कुमार शर्मा जो की बाहरी बेगमपुर मंडई निवासी हैं। वह कुरियर कंपनी में गाड़ी चालक का काम किया करते थे। उन्होंने बताया कि उनके पिता प्रत्येक दिन गंगा में स्नान करने आते थे। शुक्रवार को गंगा में स्नान करने उतरे और तेज बहाव में बह गये। सूचना मिलते ही आसपास गांव के लोग मौके पर पहुंचे और घंटे मशक्कत के बाद उनके शव को गंगा नदी से बाहर निकाला। वही चौक थाना प्रभारी गौरी शंकर गुप्त ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा जा रहा है। आसपास के लोगों ने बताया कि इन दिनों गंगा नदी में पानी का बहाव काफी तेज है। इसके कारण आए दिन छोटी-मोटी हादसा होते रहती है। शुक्रवार को भी उमेश शर्मा प्रतिदिन की तरह गंगा में स्नान करने उतरे और तेज बहाव में बह गए। घटना के बाद उनके परिवार के लोगों के बीच मातमी सन्नाटा पसरा है।

Related posts

पटना शहर में चौथे दिन भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया

सिविल सर्जन की अध्यक्षता में सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों की द्वितीय त्रैमासिक बैठक आयोजित

बीएमजीएफ की विशेष टीम ने जिले में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं का किया आकलन