उत्तरप्रदेश

शिक्षामित्रों के लिए उपमुख्यमंत्री व बेसिक शिक्षा मंत्री से मिले भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह

बलिया(संजय कुमार तिवारी): शिक्षा मित्रों की समस्या बुधवार को भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा व बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी के समक्ष रखा। विधायक ने कम से कम तीस हजार रुपए प्रतिमाह मानदेय निर्धारित करने का आग्रह किया। कहा कि होमगार्ड के जवानों को पन्द्रह हजार रुपया महीना मानदेय मिल रहा है, वही बीए, बीटीसी व बीएड शिक्षा मित्रों को दस हजार रुपया मानदेय देना उचित नहीं है.

Advertisements
Ad 2

उल्लेखनीय हैं कि पिछले सप्ताह बलिया के शिक्षामित्रों ने जिला प्रभारी पंकज सिंह के साथ बैरिया विधायक से मिलकर अपनी व्यथा बताई थी। कहा था दस हजार में भरण पोषण नहीं हो पा रहा है। इसी क्रम विधायक सुरेंद्र सिंह बुधवार को उपमुख्यमंत्री से मिलकर शिक्षा मित्रों को कम से कम तीस हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय देने की मांग की। विधायक सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा व बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने भरोसा दिया कि जल्द ही शिक्षा मित्रों की समस्या दूर होगी। सरकार शिक्षा मित्रों की समस्या से वाकिफ है। नये वित्तीय वर्ष में इनके लिए कुुछ अच्छा होगा।

Related posts

खरीद, जिंदापुर और पुरुषोत्तम पट्टी ग्राम समूह के अलावा रामपुर नंबरी व रेंगहा में चल रहे कटानरोधी कार्यों का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

पण्डित राम प्रसाद बिस्मिल की जयंती पर शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई : रीना त्रिपाठी

जबतक एक भी सांसद भारतीय जनता पार्टी का संसद में है तब-तक मुसलमानों को धर्म के नाम पर आरक्षण कोई नहीं दिला सकता है : अमित शाह