ताजा खबरेंबिहारलाइफ स्टाइल

Bihar Board BSEB 10th Result 2022:  मैट्रिक का रिजल्ट हुआ जारी

पटना(न्यूज़ क्राइम 24): बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने Bihar Board BSEB 10th Result 2022 जारी कर दिया है. छात्र जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे Bihar Board की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in या onlinebseb.in पर जाकर अपना रिजल्ट  चेक कर सकते हैं। रामयणी रॉय 487 अंकों के साथ प्रथम स्थान। सान्या कुमारी और विवेक कुमार ठाकुर 486 अंक के साथ दूसरे स्थान पर। सुश्री प्रज्ञा कुमार 485 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर। टॉप 5 में पांच स्टूडेंट हैं। रिजल्ट में छात्राओं का दबदबा रहा है। बिहार 10वी बोर्ड की परीक्षा में 487 अंक यानी कि 97.40% प्राप्त कर औरंगाबाद दाउदनगर के पटेल हाई स्कूल की छात्रा रामायणी राय ने टॉप किया है। बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी में 424597 छात्र सफल, सेकंड श्रेणी में 510411 बच्चे सफल, तृतीय श्रेणी में 347637 बच्चे सफल हुए।

Advertisements
Ad 1

Related posts

गौरीचक में भीषण सड़क हादसा : दो ट्रकों की टक्कर के बाद आग का कहर, एक ड्राइवर जिंदा जला

रोजा बहुत सारी भलाइयों को जमा करता है : मौलाना ओसामा

पटना शहर के विकास के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा घोषित योजनाओं के लिए धन्यवाद और अभिनंदन!

error: