उत्तरप्रदेश

राम जानकी मंदिर के लिए आई बजट के पैमाईस के अभाव में सुन्दरीकरण का कार्य ठप

Advertisements
Ad 4

रतसर(संजय कुमार तिवारी): स्थानीय कस्बे के बीका भगत के पोखरे पर स्थित राम जानकी मन्दिर के लिए आई बजट के पैमाईस के अभाव में सुन्दरीकरण का कार्य नही कराये जाने से नाराज नगरवासी धरना-प्रदर्शन पर बैठ गए और एक दिन बाद सुनवाई नही होने पर शनिवार से नगर के देवेन्द्र यादव, मुन्नासिंह, एके सिंह भुख हड़ताल पर बैठ गए। 50 घन्टे बाद शाम तक कोई अधिकारी मौके पर नही पहुचने से अनशकारीयो की हालत खराब होने लगी । स्थानिय कस्बे के बिकाभगत के पोखरे पर स्थित राम जानकी मन्दिर सुन्दरी करण के लिए शासन से बजट पास होने के बाद दो माह पहले निर्माण कार्य सुरू हुवा और कुछ लोगो के आपत्ती के बाद काम बन्द हो गया जिस को चालू कराने के लिए 23 नवम्बर को कस्बा के लोगो ने उप जिला धिकारी से मिले।

Advertisements
Ad 2

एसडीएम द्वारा शुक्रवार को पैमाईस कराने के लिए टीम भेजने की बात कह मौके पर राजस्व टीम नही आने पर नगर वासि के अनिश्चितकालीन धरना पर बैठै जिसके दौरान नगर वासियो ने अधिकारीयो पर हीला- हवाली किये जाने और भू माफियो को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुवे कहा की जब तक सुन्दरीकरण का काम शुरू नही होगा तब तक धरना-प्रदर्शन खत्म नही किया जायेगा ।जिसके दौरान मदन यादव ,फैजी अहमद ,छागुर राजभर , बिरबल यादव,बिरेन्द्र भारती ,मुन्ना सिंह, देवेन्द्र यादव, छोटेलाल यादव, मु०तनवीर, छितेश्वर सिह ,डा०राजेन्द्र राजभर, लालू पाशवान, रिकू गुप्ता ,गुडडु बरनवाल, कमलेश सिह ,हरिनारायण सिंह, गोरख यादव, दया राम ,देवनारायण राय ,मनोज शर्मा , सहित अन्य लोग रहै ।

Related posts

बीएसपी के प्रत्याशी का जोरदार स्वागत, बीएसपी प्रत्याशी बीजेपी प्रत्याशी पर बोला हमला

बलिया लोकसभा सीट से बीजेपी ने नीरज शेखर को बनाया प्रत्यासी

सेवानिवृत्त बेसिक शिक्षकों का सम्मान और शिक्षक संगोष्ठीमें हुई चर्चा : रीना त्रिपाठी