बिहार

जिला पदाधिकारी अररिया के अध्यक्षता में राजस्व विभाग के पदाधिकारी के साथ बैठक आहूत की गई

अररिया, रंजीत ठाकुर जिला पदाधिकारी अनिल कुमार की अध्यक्षता में राजस्व एवं भूमि सुधार तथा भू-अर्जन से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति एवं उपलब्धि को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय स्थित परमान सभागार में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में मुख्य रूप से आंतरिक संसाधन, भू-लगान, सैरातों की बन्दोबस्ती, ऑनलाईन दाखिल-खारिज, परिमार्जन, एलपीसी, ऑपरेशन भूमि दखल देहानी, अभियान बसेरा, आधार सिडिंग, बासगीत पर्चा वितरण, भू-अतिक्रमण, जल जीवन हरियाली, सी0डब्लू0जे0सी0/एम0जे0सी0/एल0पी0ए0 के लंबित मामले, जमाबंदी सुधाार, राज्य सभा/लोक सभा/विधान सभा/विधान परिषद के प्रश्न, ऑगनबाड़ी केन्द्र भवन निर्माण हेतु भूमि उपलब्धता, पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु भूमि उपलब्धता आदि की गहन समीक्षा की गई।

इस क्रम में जिलाधिकारी द्वारा सिकटी प्रखंड अन्तर्गत सरकारी पोखर एवं तालाबों को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए अंचल अधिकारी को विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही जल जीवन हरियाली अभियान के तहत चिन्हित सरकारी पोखर एवं तालाबों को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए भी सभी अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया। सभी पंचायत सरकार भवन में राजस्व कर्मचारियों के प्रदर्शित दूरभाष नंबरों की जाँच का निर्देश अपर समहार्ता अररिया को दिया गया।

भू-सर्वेक्षण को लेकर सभी अंचल अधिकारी को निदेशित किया गया कि सभी प्रकार के लंबित आवेदनों की अविलम्ब निष्पादन करें। ऑनलाईन दाखिल-खारिज एंव परिमार्जन में किए गए आपत्तियों का पुनः समीक्षा करने का निर्देश दिया गया। आंगनबाड़ी केन्द्र भवन निमार्ण हेतु सभी अंचलाधिकारी को भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निदेश दिए गए। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सभी संबंधित विभागों को न्यायालय में लंबित वादों के निष्पादन के लिए ससमय अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

Advertisements
Ad 2

वहीं भू-अर्जन से संबंधित बैठक में भारत-नेपाल सामानान्तर सीमा सड़क, अररिया से गलगलिया रेल लाईन, एनएच-327ई पर आर0ओ0बी0 निर्माण, एनएच-57ए के चैड़ीकरण (नया बाईपास फारबिसगंज), एनएच-327ई में अररिया-गलगलिया राष्ट्रीय उच्च पथ का 4-लेन चैडीकरण कार्य (सिसौना से भजनपुर तक), एनएच-57 के मिसिंग प्लॉट, 52वीं वाहिनी, एस०एस०बी०, अररिया के नियंत्रणाधीन 13 बीओपी एवं बटालियन मुख्यालय निर्माण, 56 वीं वाहिनी, एसएसबी, बथनाहा के नियंत्रणाधीन 17 बी0ओपी निर्माण, महानन्दा बेसिन (फेज-2) अन्तर्गत रतवा नदी पर तटबंध निर्माण, अररिया से सुपौल नई बड़ी रेल लाईन निर्माण, एनएच-327ई पर रानीगंज बाईपास/सुकेला मोड/भरगामा वक्र सुधार, महानन्दा बेसिन (फेज-4) अन्तर्गत परमान नदी पर तटबंध निर्माण एवं परसरमा-अररिया सेक्शन 4-लेन सड़क परियोजनाओं की गहन समीक्षा की गई।

जिला पदाधिकारी द्वारा एनएच-327ई पर रानीगंज बाईपास/सुकेला मोड/भरगामा वक्र सुधार परियोजना में आनेवाली समस्यओं के निराकरण हेतु संबंधित अंचलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर कार्य कराने हेतु निर्देशित किया गया। अररिया से सुपौल नई बड़ी रेल लाईन निर्माण परियोजना की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि भू-अर्जन की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई। इस पर जिलाधिकारी द्वारा अररिया से सुपौल नई बड़ी रेल लाईन निर्माण कार्य संबंधित एजेंसी को शीध्र प्रारंभ करने का निदेश दिए। मोके पर अपर समाहर्ता अररिया, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन, जिला भू-अर्जन पदाधिाकरी, जिला खनन पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता अररिया एवं संबंधित वरीय उप समाहर्ता तथा सभी अंचलाधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

बसमतिया पुलिस और एसएसबी की कार्रवाई ब्राउन शुगर के साथ नेपाली नागरिक को किया गिरफ्तार!

डॉक्टर की लापरवाही से धर्मेंद्र यादव की गई जान उनके परिजनों को मिले मुआवजा : मनोज सोनी

सांसद रविशंकर प्रसाद ने गंगा के बढ़ते जल स्तर का लिया जायजा, जिला प्रशासन को दिया जरूरी निर्देश